SSC Delhi Police Head Constable Exam 2022: आयोग ने एक्टिव किया एप्लीकेशन स्टेटस का लिंक, जानें कब जारी होगा एडमिट कार्ड

SSC Head Constable Exam 2022, SSC Delhi Police Head Constable Application Status 2022: कर्मचारी चयन आयोग ने दिल्ली पुलिस में हेड कांस्टेबल भर्ती के लिए एप्लीकेशन स्टेटस चेक करने का लिंक आधिकारिक वेबसाइट sscer.org और sscsr.gov.in पर एक्टिव कर दिया है। आयोग अब जल्द ही परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी करेगा।

SSC Delhi Police Head Constable Application Status

एसएससी दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल एग्जाम का एडमिट कार्ड जल्द ही जारी किया जाएगा।

मुख्य बातें
  • एसएससी दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल का एप्लीकेशन स्टेटस लिंक एक्टिव
  • 10 अक्टूबर से शुरू होगी परीक्षा
  • जल्द जारी होगा एडमिट कार्ड

SSC Delhi Police Head Constable Admit Card 2022, SSC Delhi Police Head Constable Application Status: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल एग्जाम 2022 के लिए एप्लीकेशन स्टेटस जारी कर दिया है। जिन अभ्यर्थियों ने एसएससी दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल भर्ती 2022 के लिए आवेदन किया था, वह‌ आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर अपना एप्लीकेशन स्टेटस यानी यह चेक कर सकते हैं कि उनका आवेदन स्वीकार किया गया है या नहीं। आयोग ने फिलहाल दक्षिणी क्षेत्र और पूर्वी क्षेत्रों के लिए ही एप्लीकेशन स्टेटस का लिंक एक्टिव किया है।

SSC Head Constable Exam 2022: अक्टूबर में होगी परीक्षा

दिल्ली पुलिस में हेड कांस्टेबल पदों पर भर्ती के लिए चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट, टाइपिंग टेस्ट और कंप्यूटर टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। आयोग द्वारा यह परीक्षा देशभर में 10 अक्टूबर से 20 अक्टूबर 2022 तक आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों का एडमिट कार्ड जल्द ही आयोग की वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा। एडमिट कार्ड जारी होते ही आपको यहां लिंक भी उपलब्ध करवा दी जाएगी।

SSC Head Constable Exam Pattern: क्या है परीक्षा पैटर्न

एसएससी दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल एग्जाम में अभ्यर्थियों से जनरल अवेयरनेस, क्वांटिटेटिव एप्टिट्यूड, जनरल इंटेलिजेंस, इंग्लिश लैंग्वेज और कंप्यूटर से 100 अंकों के 100 सवाल पूछे जाएंगे। इन सवालों को हल करने के लिए 90 मिनट का समय दिया जाएगा और प्रत्येक गलत जवाब के लिए 0.5 अंको की नेगेटिव मार्किंग भी की जाएगी।

How to download check SSC Delhi Police Head Constable Application Status 2022

  • सबसे पहले अभ्यर्थी आयोग की रीजनल वेबसाइट sscer.org या sscsr.gov.in पर जाएं।
  • फिर होम पेज पर दिख रहे 'Know your status of Head Constable (Ministerial) in Delhi Police Examination, 2022' के लिंक पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा। यहां रजिस्ट्रेशन आईडी, नाम और जन्मतिथि दर्ज करें और सर्च बटन पर क्लिक करें।
  • अब आप एसएससी दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल एप्लीकेशन स्टेटस चेक कर सकते हैं।
SSC Delhi Police Head Constable Bharti 2022: इतने पदों पर की जाएगी भर्ती

दिल्ली पुलिस में हेड कांस्टेबल के 835 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। चयनित अभ्यर्थियों को पे लेवल 4 के तहत 25500 रुपए से 81100 रुपए महीने तक वेतन दिया जाएगा। इन पदों पर भर्ती के लिए 17 मई से 16 जून 2022 तक ऑनलाइन आवेदन मांगे गई थे। मिस्टर जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जॉब्स (सरकारी नौकरी) (jobs News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

अंकिता पांडे author

मैं अंकिता पान्डे Timesnowhindi.com जुड़ी हूं । मैं उत्तर प्रदेश के छोटे से शहर प्रतापगढ़ में पली बढ़ी हूं। शुरुआती पढ़ाई लिखाई भी वहीं रहकर हुई। ज...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited