SSC SI Delhi Police Result: एसएससी दिल्ली पुलिस एसआई और CAPF रिजल्ट जारी, ssc.nic.in लिंक करें चेक

SSC SI Delhi Police and CAPF Result 2023: कर्मचारी चयन आयोग की ओर से आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in की मदद से रिजल्ट को जारी कर दिया गया है। इस परिणाम के संबंध में एसएससी की वेबसाइट पर अहम सूचना सामने आई है।

SSC SI Delhi Police and CAPF Result 2023

SSC दिल्ली पुलिस और सीएपीएफ रिजल्ट 2023

SSC Delhi Police and CAPF Result 2023: कर्मचारी चयन आयोग यानी एसएससी ने दिल्ली पुलिस में एसएससी एसआई और सीएपीएफ 2022 पेपर 2 के परिणाम 26 मई को जारी किए हैं। एसएससी के उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in की मदद से जाकर परिणाम को चेक कर सकते हैं। इसके अलावा कर्मचारी चयन आयोग की ओर से 2 मई को पेपर 2 परीक्षा का आयोजन भी किया गया था।
आधिकारिक नोटिफिकेशन में लिखा है, 'दिल्ली पुलिस और सीएपीएफ परीक्षा, 2022 में उपनिरीक्षक के शारीरिक सहनशक्ति परीक्षण/शारीरिक मानक परीक्षण (पीईटी/पीएसटी) का परिणाम आयोग द्वारा 24.03.2023 को घोषित किया गया था, जिसमें 15743 उम्मीदवार (पुरुष- 14628 और महिला- 1115) थे। ) को पेपर- II में उपस्थित होने के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया था। उक्त परीक्षा का पेपर- II 02.05.2023 को आयोजित किया गया था।'
एसएससी दिल्ली पुलिस रिजल्ट लिस्ट 1 - SSC SI in Delhi police paper II result List 1
एसएससी दिल्ली पुलिस रिजल्ट लिस्ट 2 - SSC SI in Delhi Police paper II result List 2
SSC SI in Delhi Police 2022 Paper 2 Result: ऐसे डाउनलोड करें एसएससी रिजल्ट
आंसर की डाउनलोड करने के लिए, उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।
एसएससी की आधिकारिक साइट ssc.nic.in पर जाएं।
होमपेज पर, 'दिल्ली पुलिस और सीएपीएफ परीक्षा, 2022 में सब-इंस्पेक्टर – मेडिकल परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को शॉर्ट-लिस्ट करने के लिए पेपर- II के परिणाम की घोषणा' पर क्लिक करें।
एक नई पीडीएफ फाइल खुलेगी जहां लिंक उपलब्ध होगा।
आवश्यक विवरण दर्ज करें और सब्मिट ऑप्शन पर क्लिक करें।
इसके बाद आपकी आंसर की स्क्रीन पर दिखाई देगी।
आंसर की को चेक करें और इसको अपने पास डाउनलोड कर लें।
एसएससी की ओर से आगे भी आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in की मदद से आधिकारिक अपडेट्स को जारी किया जाएगा। ऐसे में उम्मीदवार अपने परिणाम या आंसर की जैसे अपडेट्स के लिए वेबसाइट को चेक करते रहें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जॉब्स (jobs News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

प्रभाष रावत author

रक्षा और अंतर्राष्ट्रीय कूटनीतिक विषयों में विशेष रुचि रखने वाले प्रभाष रावत कुछ-ना-कुछ नया सीखते रहने में विश्वास करते हैं। बीते 5 साल से ज्यादा समय ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited