SSC Exam Date Sheet 2023: अगले साल कब एसएससी का कौन सा एग्जाम, ssc.nic.in पर जारी हुई डेटशीट

SSC Exam 2023 Date Sheet Schedule: कर्मचारी चयन आयोग की ओर से आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर अगले साल के पूरे शेड्यूल को जारी कर दिया गया है कि कब कौन सा भर्ती एग्जाम होगा और उसके लिए उम्मीदवार कैसे अप्लाई कर सकेंगे। इस पूरे विवरण को नीचे उम्मीदवार चेक कर सकते हैं।

SSC Exam Date Sheet 2023

SSC 2023 डेटशीट

SSC Date Sheet for 2023 Exams: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की ओर से एसएससी परीक्षा 2023 की डेटशीट आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in की मदद से जारी कर दिया गया है। यहां बताई गई परीक्षाओं के लिए कार्यक्रम साझा किया गया है, इसमें संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा 2021 (कौशल परीक्षा), संयुक्त उच्चतर माध्यमिक परीक्षा 2021 (कौशल परीक्षा), केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPFS), NIA, SSF और राइफलमैन (GD) में कांस्टेबल (GD) ) असम राइफल्स परीक्षा, 2022, आशुलिपिक ग्रेड 'सी' और 'डी' परीक्षा 2022 (कौशल परीक्षा) शामिल हैं।

संयुक्त ग्रेजुएट स्तरीय परीक्षा, 2021 (कौशल परीक्षा) 4 से 5 जनवरी, 2023 के बीच निर्धारित की गई है और संयुक्त उच्चतर माध्यमिक परीक्षा 2021 (कौशल परीक्षा) 6 जनवरी, 2023 को आयोजित की जाएगी।

असम राइफल्स परीक्षा 2022 में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPFS), NIA, SSF और राइफलमैन (GD) में कांस्टेबल (GD) का आयोजन 10 जनवरी, 2023 से 14 फरवरी तक किया जाएगा। स्टेनोग्राफर ग्रेड 'C' और 'D' परीक्षा 2022 (कौशल परीक्षा) 15 फरवरी 2023 से 16 फरवरी तक होगी।

एसएससी ने हाल ही में सीएपीएफ, एनआईए, एसएसएफ और राइफलमैन (जीडी) में कांस्टेबल (जीडी) पदों के लिए असम राइफल्स परीक्षा, 2021 के लिए अंतिम अंकों की घोषणा की है। उम्मीदवार अपने अंक एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर 7 दिसंबर तक देख सकते हैं।

असम राइफल्स परीक्षा 16 नवंबर से 15 दिसंबर, 2021 तक आयोजित की गई थी। कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) के परिणाम इस साल 25 मार्च को जारी किए गए थे। लिखित परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) और शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी) लेने के लिए आमंत्रित किया गया था।

पीईटी, पीएसटी के परिणाम 12 अगस्त को घोषित किए गए थे, और जो उम्मीदवार पास हुए थे, वे विस्तृत मेडिकल टेस्ट देंगे। 7 नवंबर को रिव्यू मेडिकल एक्जामिनेशन (आरएमई) के नतीजों को घोषित किया गया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जॉब्स (jobs News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited