SSC MTS फॉर्म भरने वाले उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर, 16 अगस्त से कर लें य​​ह काम

SSC MTS and Havaldar Recruitment 2024 Update: कर्मचारी चयन आयोग 16 अगस्त, 2024 को एसएससी एमटीएस और हवलदार परीक्षा 2024 के लिए करेक्शन विंडो खोलेगा। इच्छुक उम्मीदवार एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in से अपने फॉर्म में सुधार कर सकेंगे।

SSC MTS व हवलदार भर्ती परीक्षा फॉर्म में 16 अगस्त से कर सकेंगे करेक्शन

SSC MTS and Havaldar Recruitment 2024 Update: SSC MTS फॉर्म भरने वाले उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर आई है। कर्मचारी चयन आयोग 16 अगस्त, 2024 को एसएससी एमटीएस और हवलदार परीक्षा 2024 के लिए करेक्शन विंडो खोलेगा। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए फॉर्म भरा था, और उन्हें फॉर्म में बदलाव या सुधार की जरूरत लगती है, तो वे लोग एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in से अपने फॉर्म में सुधार कर सकेंगे।

आवेदन पत्र सुधार के लिए विंडो 17 अगस्त, 2024 को बंद हो जाएगी, इसलिए जल्द से जल्द फॉर्म में सुधार करने की जरूरत होगी।

आधिकारिक सूचना के अनुसार, यदि पहले से भरे गए आवेदन पत्र में कोई सुधार/परिवर्तन करने की आवश्यकता है, तो उम्मीदवार इसके लिए 'आवेदन पत्र सुधार के लिए विंडो' का उपयोग कर सकते हैं। विंडो बंद होने के बाद आवेदन पत्र में किसी भी संचार माध्यम जैसे डाक, फैक्स, ई-मेल, हाथ से आदि में किसी भी परिवर्तन/सुधार/संशोधन के लिए प्राप्त अनुरोध पर आयोग द्वारा विचार नहीं किया जाएगा।

End Of Feed