Jobs in india: भारतीय स्टार्टअप्स ने किस सेक्टर में निकाली सबसे ज्यादा नौकरियां, देखें टॉप तीन
Jobs in india: IANS एजेंसी पर मौजूद खबर के अनुसार, सरकार ने बुधवार 15 जनवरी को जानकारी दी कि भारत में वर्ष 2016 से 31 अक्टूबर 2024 तक मान्यता प्राप्त स्टार्टअप्स ने कथित तौर पर 16.6 लाख से अधिक प्रत्यक्ष नौकरियां दी हैं।
भारतीय स्टार्टअप्स ने किस सेक्टर में निकाली सबसे ज्यादा नौकरी (image - canva)
Jobs in india: उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) द्वारा 15 जनवरी तक 1.59 लाख स्टार्टअप्स को मान्यता दी जा चुकी है और इस आंकड़े के साथ भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप इकोसिस्टम बना गया है। यही नहीं, IANS एजेंसी पर मौजूद खबर के अनुसार, सरकार ने बुधवार 15 जनवरी को जानकारी दी कि भारत में वर्ष 2016 से 31 अक्टूबर 2024 तक मान्यता प्राप्त स्टार्टअप्स ने कथित तौर पर 16.6 लाख से अधिक प्रत्यक्ष नौकरियां दी हैं।
सबसे ज्यादा आईटी सर्विस इंडस्ट्री में नौकरी
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि आईटी सर्विस इंडस्ट्री 2.04 लाख नौकरियों के साथ सबसे आगे है, इसके बाद हेल्थकेयर एंड लाइफसाइंस सेक्टर में 1.47 लाख नौकरियां पैदा की हैं।
वहीं, पेशेवर और कमर्शियल सर्विसेज सेक्टर से जुड़े स्टार्टअप्स ने लगभग 94,000 रोजगार के अवसर सृजित किए हैं।
स्टार्टअप इंडिया पहल के 9 वर्ष पूरे
16 जनवरी को स्टार्टअप इंडिया पहल को नौ वर्ष पूरे हो रहे हैं। इस स्कीम को सरकार ने 2016 में शुरू किया था। इस दिन को सरकार द्वारा 'नेशनल स्टार्टअप डे' के रूप में घोषित किया गया है।
बेंगलुरू, हैदराबाद, मुंबई और दिल्ली-एनसीआर जैसे प्रमुख केन्द्रों ने इस परिवर्तन का नेतृत्व किया है, जबकि छोटे शहरों ने देश की उद्यमशीलता की गति में तेजी से योगदान दिया है।
डीपीआईआईटी ने पिछले साल सितंबर में भारत स्टार्टअप नॉलेज एक्सेस रजिस्ट्री (भास्कर) प्लेटफॉर्म लॉन्च किया था। इस पहल का लक्ष्य भारत के उद्यमशीलता पारिस्थितिकी तंत्र के भीतर बातचीत को केंद्रीकृत और सुव्यवस्थित करना है। यह प्लेटफॉर्ट स्टार्टअप इंडिया कार्यक्रम का हिस्सा है।
स्टार्टअप महाकुंभ 2024
'स्टार्टअप महाकुंभ 2024' में भी बड़ी संख्या में भागीदारी देखने को मिली थी। इसमें 48,000 ज्यादा लोग, 1,300 प्रदर्शक और 14 देशों के प्रतिनिधि शामिल हुए थे, जो भारत के उद्यमशीलता परिदृश्य को आकार देने में इसकी बढ़ती प्रमुखता को दिखाता है।
सरकार ने कहा कि स्टार्टअप महाकुंभ का पांचवां संस्करण 7-8 मार्च, 2025 को नई दिल्ली में आयोजित होने वाला है।
(IANS इनपुट के साथ)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। सरकारी नौकरी (Sarkari-naukri News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
उत्तर प्रदेश की राजधानी, नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं। स्कूली शिक्षा, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री सब इसी शहर से प्राप्त की। मीडिया क्ष...और देखें
HPCL Recruitment 2025: एचपीसीएल जूनियर एग्जीक्यूटिव ऑफिसर भर्ती के लिए आज से करें आवेदन, जानें योग्यता
IBPS Exam Calendar 2025 OUT: बैंकिंग एग्जाम का कैलेंडर जारी, जानें इस साल कब होगी PO और क्लर्क परीक्षा
SBI PO Recruitment 2025: स्टेट बैंक में पीओ की बंपर वैकेंसी, सैलरी होगी 85000 से ज्यादा, तुरंत करें अप्लाई
REET 2024 Registration: 15 जनवरी देर रात के बाद बंद हो जाएगी आवेदन की विंडो, जानें कौन कर सकता है आवेदन
SCI Recruitment 2025: सुप्रीम कोर्ट में लॉ क्लर्क पदों पर निकली भर्ती, आज से करें आवेदन, जानें योग्यता
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited