Jobs in india: भारतीय स्टार्टअप्स ने किस सेक्टर में निकाली सबसे ज्यादा नौकरियां, देखें टॉप तीन

Jobs in india: IANS एजेंसी पर मौजूद खबर के अनुसार, सरकार ने बुधवार 15 जनवरी को जानकारी दी कि भारत में वर्ष 2016 से 31 अक्टूबर 2024 तक मान्यता प्राप्त स्टार्टअप्स ने कथित तौर पर 16.6 लाख से अधिक प्रत्यक्ष नौकरियां दी हैं।

भारतीय स्टार्टअप्स ने किस सेक्टर में निकाली सबसे ज्यादा नौकरी (image - canva)

Jobs in india: उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) द्वारा 15 जनवरी तक 1.59 लाख स्टार्टअप्स को मान्यता दी जा चुकी है और इस आंकड़े के साथ भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप इकोसिस्टम बना गया है। यही नहीं, IANS एजेंसी पर मौजूद खबर के अनुसार, सरकार ने बुधवार 15 जनवरी को जानकारी दी कि भारत में वर्ष 2016 से 31 अक्टूबर 2024 तक मान्यता प्राप्त स्टार्टअप्स ने कथित तौर पर 16.6 लाख से अधिक प्रत्यक्ष नौकरियां दी हैं।

सबसे ज्यादा आईटी सर्विस इंडस्ट्री में नौकरी

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि आईटी सर्विस इंडस्ट्री 2.04 लाख नौकरियों के साथ सबसे आगे है, इसके बाद हेल्थकेयर एंड लाइफसाइंस सेक्टर में 1.47 लाख नौकरियां पैदा की हैं।

End Of Feed