Territorial Army Recruitment 2024: टेरिटोरियल आर्मी में निकली बंपर भर्ती, 8वीं से लेकर 12वीं पास के लिए मौका

Territorial Army Recruitment 2024, Sarkari Naukri 2024: टेरिटोरियल आर्मी ने सैनिक सहित विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए शॉर्ट नोटिस जारी किया है। नोटिस के अनुसार, इस प्रक्रिया के माध्यम से सैनिक (जनरल ड्यूटी), क्लर्क और ट्रेड्समैन के कुल 2847 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी।

Territorial Army Recruitment 2024

Territorial Army Recruitment 2024, Sarkari Naukri 2024: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। टेरिटोरियल आर्मी ने सैनिक सहित विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए शॉर्ट नोटिस जारी किया है। नोटिस के अनुसार, टेरिटोरियल आर्मी के विभिन्न यूनिट में जीडी, क्लर्क और ट्रेड्समैन सैनिक की बंपर भर्ती निकली हैं। इस भर्ती के लिए अलग-अलग राज्यों में रैली आयोजित की जाएगी। सबसे पहले मध्य कमान, जोन-2 के राज्यों जैसे ओडिशा, छत्तीसगढ़ , बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड और झारखंड रैली होगी।

Territorial Army Notification 2024: कितने पदों पर होगी भर्ती

नोटिस के अनुसार, इस प्रक्रिया के माध्यम से सैनिक (जनरल ड्यूटी), क्लर्क और ट्रेड्समैन के कुल 2847 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर भर्ती के लिए चयन फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट, फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट, मेडिकल टेस्ट, ट्रेड टेस्ट, लिखित परीक्षा और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा।

Territorial Army Vacancy 2024: क्या होनी चाहिए योग्यता

टेरिटोरियल आर्मी में सैनिक सहित अन्य पदों पर भर्ती के लिए न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 42 साल निर्धारित की गई है। हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। इसके अलावा अभ्यर्थी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 8वीं/10वीं/12वीं परीक्षा पास होना चाहिए।
End Of Feed