UIDAI and UPSC Recruitment 2023: यूपीएससी और यूआईडीएआई में इन पदों पर वैकेंसी, uidai.gov.in और upsc.gov.in पर करें अप्लाई

UPSC and UIDAI Recruitment 2023: यूपीएससी और यूआईडीएआई विभागों के कई पदों पर उम्मीदवारों के लिए वैकेंसी निकली है और इच्छुक उम्मीदवार उम्मीदवार इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in और upsc.gov.in की मदद से आवेदन कर सकते हैं। इस वैकेंसी के संबंध में और ज्यादा डिटेल यहां पर जान सकते हैं।

UIDAI and UPSC Recruitment 2023

UIDAI और UPSC भर्ती 2023

UIDAI and UPSC Bharti 2023: भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) और संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की ओर कई पदों के लिए वैकेंसी का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। यूआईडीएआई ने अपने क्षेत्रीय कार्यालय, बेंगलुरु, कर्नाटक और राज्य कार्यालय, तिरुवनंतपुरम, केरल में विदेश सेवा शर्त आधार पर प्रतिनियुक्ति के कई पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक उम्मीदवार यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in की मदद से अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन की लास्ट डेट 23 मार्च 2023 है।

यूपीएससी सहायक नियंत्रक सहित अन्य पदों के लिए आवेदन आमंत्रित कर रहा है। योग्य उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in की मदद से अप्लाई कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन लास्ट डेट 2 मार्च है और भर्ती अभियान संगठन में 73 पदों के लिए होगा।

UPSC Vacancy Details 2023: यूपीएससी वैकेंसी विवरण

सहायक नियंत्रक: 47 पद

उप निदेशक: 12 पद

फोरमैन (केमिकल): 4 पद

फोरमैन कंप्यूटर (आईटी): 2 पद

फोरमैन (धातुकर्म): 2 पद

फोरमैन (टेक्सटाइल): 2 पद

फोरमैन (एरोनॉटिकल): 1 पद

फोरमैन (इलेक्ट्रिकल): 1 पद

फोरमैन (इलेक्ट्रॉनिक्स): 1 पद

श्रम अधिकारी: 1 पद

UPSC Recruitment 2023: यूपीएससी भर्ती की आवेदन फीस

संघ लोक सेवा आयोग यानी यूपीएससी के उम्मीदवारों को 25 रुपये की आवेदन फीस देनी होगी। इसके अलावा अनुसूचित जनजाति / अनुसूचित जाति / पीडब्ल्यूबीडी / महिला उम्मीदवारों के लिए कोई आवेदन फीस नहीं रखी गई है।

UIDAI वैकेंसी भर्ती 2023 विवरण:

अनुभाग अधिकारी: 2 (आरओ, बेंगलुरु)

सहायक अनुभाग अधिकारी: आरओ, बेंगलुरु और राज्य कार्यालय, तिरुवनंतपुरम में हर जगह एक पद

यूआईडीएआई भर्ती 2023 पात्रता (UIDAI Qualification)

अनुभाग अधिकारी: यूआईडीएआई उम्मीदवार को केंद्र सरकार का एक अधिकारी होना चाहिए जो मूल संवर्ग / विभाग में नियमित आधार पर अनुरूप पद धारण करता हो या पे मैट्रिक्स लेवल 7 में तीन साल की नियमित सेवा पर हो या फिर पे मैट्रिक्स लेवल 6 में पांच साल की नियमित सेवा के साथ, या अपेक्षित अनुभव के साथ संबंधित ग्रेड में नियमित पद धारण करने वाले राज्य सरकार / सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम / स्वायत्त संगठन के अधिकारी हो।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जॉब्स (jobs News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

प्रभाष रावत author

रक्षा और अंतर्राष्ट्रीय कूटनीतिक विषयों में विशेष रुचि रखने वाले प्रभाष रावत कुछ-ना-कुछ नया सीखते रहने में विश्वास करते हैं। बीते 5 साल से ज्यादा समय ...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited