UKPSC Recruitment 2022: यूकेपीएससी ने निकाली साढ़े पांच सौ से ज्यादा पदों पर नौकरी, देखें क्या मांगी है योग्यता

UKPSC Recruitment 2022: क्या आप भी यूकेपीएससी भर्ती 2022 का इंतजार कर रहे थे, यदि हां, तो इसे जरूर पढ़िए। यूकेपीएससी ने साढ़े पांच सौ से भी ज्यादा पदों पर आवेदन मंगाए हैं, आवेदन की अंतिम तिथि नजदीक है, यहां से जल्द आवेदन करें।

PSC is inviting applications for 560 Revenue Patwari, Lekhpal posts

यूकेपीएससी भर्ती 2022

मुख्य बातें
  • यूकेपीएससी भर्ती 2022 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है।
  • इस भर्ती के माध्यम से साढ़े पांच सौ पद भरे जाएंगे
  • आवेदन यहां दिए गए डायरेक्ट लिंक से किया जा सकता है।

UKPSC Recruitment 2022 Released at psc.uk.gov.in: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग, यूकेपीएससी ने बंपर भर्ती का एलान किया है। आयोग ने साढ़े पांच सौ से भी ज्यादा पदों पर आवेदन मंगाना शुरू कर दिया है। चूंकि आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, ऐसे में इच्छुक उम्मीदवार उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा यहां दिए गए डायरेक्ट लिंक से भी आवेदन कर सकते हैं, कुल 563 पदों पर भर्ती होनी है, जिसके लिए आवेदन लिंक psc.uk.gov.in पर एक्टिव कर दिया गया है।

इस भर्ती अभियान के माध्यम से यूकेपीएससी 563 रेवेन्यू सब इंस्पेक्टर पदों के लिए आवेदन आमंत्रित कर रहा है। इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए 4 नवंबर, 2022 तक आवेदन कर सकेंगे। इन साढ़े पांच सौ पदों में से 391 रिक्तियां राजस्व उप निरीक्षक पटवारी के पद के लिए और 172 रिक्तियां राजस्व उप निरीक्षक लेखपाल के पद के लिए हैं।

क्या होनी चाहिए आयु सीमा, कैसे देखें पीडीएफ व कैसे करें अप्लाई

आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष और ऊपरी आयु सीमा 35 वर्ष है। यूकेपीएससी भर्ती 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए इन स्टेप्स को देखें

  • इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in पर जाएं
  • होमपेज पर, बाएं तरफ Recruitment Notifications नाम के टेक्स्ट पर क्लिक करें या ANNOUNCEMENTS नाम के बॉक्स में देखें आपको रेवेन्यू सब इंस्पेक्टर के लिए लिंक दिख जाएगा।
  • इस पर क्लिक करते ही Notification और Syllabus के लिए पीडीएफ दिखाई देगा।
  • यदि आप आवेदन करना चाहते हैं तो आपको क्लिक हेयर पर क्लिक करना होगा।

UKPSC Recruitment 2022 : आवेदन के लिए डायरेक्ट लिंक

योग्यता प्रत्येक पद के लिए अलग-अलग होती है, इसलिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि यहां बताए गए तरीके से आधिकारिक अधिसूचना देखें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जॉब्स (jobs News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

नीलाक्ष सिंह author

उत्तर प्रदेश की राजधानी, नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं। स्कूली शिक्षा, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री सब इसी शहर से प्राप्त की। मीडिया क्ष...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited