UP NHM CHO Recruitment 2024: यूपी एनएचएम में कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर पदों पर निकली बंपर भर्ती, जानें कौन कर सकेगा आवेदन

UP NHM CHO Recruitment 2024: नेशनल हेल्थ मिशन, उत्तर प्रदेश ने सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। योग्य अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट upnrhm.gov.in पर 17 नवंबर 2024 तक या उससे पहले ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

UP NHM CHO Recruitment 2024

UP NHM CHO Recruitment 2024

UP NHM CHO Recruitment 2024, Sarkari Naukri 2024: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। नेशनल हेल्थ मिशन, उत्तर प्रदेश ने सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (Community Health Officer) पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। योग्य अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट upnrhm.gov.in पर 17 नवंबर 2024 तक या उससे पहले ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 28 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है। अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि आवेदन करने से पहले यहां शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा और चयन प्रक्रिया सहित अन्य आवश्यक जानकारी जरूर चेक कर लें।

UP NHM CHO Vacancy 2024: कितने पदों पर होगी भर्ती

आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, इस प्रक्रिया के माध्यम से उत्तर प्रदेश में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के कुल 7401 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, सामान्य वर्ग के लिए 2960 पद, ओबीसी के लिए 1998 पद, ईडब्ल्यूएस के लिए 740 पद, एससी के लिए 1555 पद और एसटी के लिए 148 पद शामिल हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा। इस परीक्षा में पास होने के लिए सामान्य/ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों को 33% अंक हासिल करना होगा। वहीं, ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को 30% और एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी वर्ग के अभ्यर्थियों को 24% अंक प्राप्त करना होगा।

How to apply for UP NHM CHO Recruitment 2024

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upnrhm.gov.in पर जाएं
  • फिर Apply Online लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें।
  • फिर आवेदन के लिए मांगी गई जानकारी दर्ज करें।
  • जरूरी दस्तावेज अपलोड करके सबमिट पर क्लिक कर दें।
  • फॉर्म जमा करने के बाद आवेदन की कॉपी संभाल कर रख लें।
ये भी पढ़ें: कब आएगा यूपी पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट, जानें कितना होगा कट ऑफ मार्क्स

UP NHM CHO Recruitment 2024: कौन कर सकेगा आवेदन

सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी पदों पर भर्ती के लिए न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम आयु 40 साल तय की गई है। हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी। इसके अलावा अभ्यर्थी के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बीएससी (नर्सिंग) की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही यूपी नर्सेज एंड मिडवाइव्स काउंसिल में रजिस्ट्रेशन होना चाहिए। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। सरकारी नौकरी (Sarkari-naukri News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अंकिता पाण्डेय author

मैं अंकिता पान्डे Timesnowhindi.com जुड़ी हूं । मैं उत्तर प्रदेश के छोटे से शहर प्रतापगढ़ में पली बढ़ी हूं। शुरुआती पढ़ाई लिखाई भी वहीं रहकर हुई। ज...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited