UP NHM Recruitment 2024: यूपी में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी पदों पर निकली भर्ती, आज से करें अप्लाई, जानें योग्यता

UP NHM Recruitment 2024, UP NHM CHO Recruitment 2024: नेशनल हेल्थ मिशन, उत्तर प्रदेश ने सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी पदों पर भर्ती निकाली है। अभ्यर्थी आवेदन करने से पहले यहां सारी डीटेल्स जरूर चेक कर लें।

UP NHM Recruitment 2024

UP NHM Recruitment 2024, UP NHM CHO Recruitment 2024: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। नेशनल हेल्थ मिशन (NHM), उत्तर प्रदेश ने सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (CHO) पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। योग्य अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट upnrhm.gov.in पर आज यानी 29 जनवरी से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 7 फरवरी निर्धारित की गई है।

UP NHM CHO Notification 2024: कितने पदों पर होगी भर्ती

आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, इस प्रक्रिया के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के कुल 5582 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, सामान्य वर्ग के 2233 पद, ओबीसी के 1508 पद, ईडब्ल्यूएस के 558 पद, एससी के 1172 पद और एसटी के 111 पद शामिल हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा।

UP NHM CHO Recruitment 2024: कौन कर सकेगा आवेदन

सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी पदों पर भर्ती के लिए मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बीएससी (नर्सिंग) की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही यूपी नर्सेज एंड मिडवाइव्स काउंसिल में रजिस्ट्रेशन होना चाहिए। इसके अलावा अभ्यर्थी की आयु 21 साल से 40 साल के बीच होनी चाहिए। हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी।

End Of Feed