UP Police Constable Exam 2024: यूपी पुलिस कांस्टेबल की भर्ती परीक्षा आज से शुरू, इतने बजे के बाद नहीं मिलेगी एंट्री, इन बातों का रखें ध्यान
UP Police Constable Exam 2024 Date, Time, Admit Card, Guidelines: इस बार यूपी पुलिस कांस्टेबल की भर्ती परीक्षा के लिए कड़े इंतजाम किए गए हैं। पेपर काफी कड़ाई के साथ आयोजित (UP Police Constable Exam) किया जाएगा। परीक्षा के लिए जाने की तैयारी कर रहे उम्मीदवार हमारे इस लेख पर एक नजर अवश्य डाल लें। यहां आप यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का टाइम, रिपोर्टिंग टाइम, गेट क्लोजिंग टाइ, गाइडलाइंस व इस्ट्रक्शन सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
UP Police Constable Exam 2024: यूपी पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा आज से शुरू
UP Police Constable Exam 2024 Date, Time, Admit Card, Guidelines: यूपी पुलिस कांस्टेबल के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड (UPPBPB) आज यानी 23 अगस्त 2024 को पहले चरण की परीक्षा आयोजित करने जा (UP Police Constable Exam) रहा है। इसके बाद 24, 25, 30 और 31 अगस्त को (UP Police Constable Exam Date) परीक्षा होगी।
एग्जाम दो पालियों में आयोजित किया जाएगा। पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे (UP Police Constable Exam Pattern) तक होगी। इसके लिए अभ्यर्थियों को परीक्षा से ठीक 2 घंटे पहले यानी 8 बजे एग्जाम हॉल में पहुंचना होगा। जबकि दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 3 बजे से 5 बजे तक निर्धारित है। यहां रिपोर्टिंग टाइम 1 बजे है 2:30 पर गेट क्लोज कर दिया जाएगा। एग्जाम राज्य के 67 जिलों के 1167 केंद्रों पर निर्धारित है। परीक्षा के लिए जाने से पहले अभ्यर्थी बोर्ड की ओर से जारी दिशानिर्देशों पर एक नजर अवश्य डाल लें।
UP Police Constable Exam 2024 Guidelines: यहां देखें दिशानिर्देश- यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने के 2 घंटे पहले एग्जाम सेंटर पर पहुंचना होगा।
- परीक्षा शुरू होने से ठीक आधे घंटे पहले प्रवेश बंद कर दिया जाएगा। इसके बाद किसी भी हाल में आपको प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
- यहां एडमिट कार्ड के साथ आधार कार्ड की छायाप्रति व पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ ले जाना अनिवार्य है।
- हर परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों को बायोमेट्रिक मिलान के बाद ही प्रवेश दिया जाएगा।
UP Police Constable Exam Guidelines: धार्मिक पहचान चिन्ह नहीं होंगे प्रतिबंधितहाल ही में उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड ने नोटिफिकेशन जारी कर सूचित किया था कि अभ्यर्थियों द्वारा किए गए आग्रह के दृष्टिगत अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि लिखित परीक्षा में पावयुक्त चश्मे तथा धार्मिक पहचान चिन्ह यथा मंगलसूत्र प्रतिबंधित नहीं होंगे।
UP Police Constable Exam: परीक्षा केंद्र पर भूलकर ना ले जाएं ये चीजध्यान रहे परीक्षा केंद्र पर पाठ्य सामग्री, कागज के टुकड़े, ज्यामितीय-पेंसिल बॉक्स, प्लास्टिक पाउच, कैल्कुलेटर, क्रेडिट/डेबिट कार्ड, स्केल, कॉपी, ड्राइव, इरेजर, लॉग टेबुल/इलेक्ट्रानिक पेन/स्कैनर, डिजिटल पेन, व इलेक्ट्रानिक गैजेट जैसे मोबाइल, इयरफोन आदि चीजें भूलकर भी ना ले जाएं।
UP Police Constable Exam 2024: ओएमआर शीट में ना करें ये गलतीयूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा ऑफलाइन ओएमआर सीट पर लिया जाएगा। ऐसे में ओएमआर शीट पर अपना नाम, रोल नंबर व परीक्षा केंद्र की संख्या आदि लिखते समय गलती ना करें। शीट को काले या नीले रंग के बॉल पेन से ध्यानपूर्वक भरें। साथ ही करेक्शन करने के लिए या भी उत्तर बदलने के लिए भूलकर भी व्हाइटनर, इरेजर या ब्लेड आदि का इस्तेमाल ना करें।
UP Police Constable Recruitment Exam: चप्पे चप्पे पर सीसीटीवी कैमराउत्तर प्रदेश पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा काफी कड़ाई के साथ आयोजित की जाएगी। किसी भी प्रकार की गड़बड़ी से बचने के लिए चप्पे चप्पे पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। हर परीक्षा केंद्र पर एक कंट्रोल रूम बनाया गया है। जिल के सबी कंट्रोल रूम को जिलास्तर के मुख्य जिला कंट्रोल रूम से जोड़ा गया है।
UP Police Constable Exam: हेल्पलाइन नंबरयदि आपके एडमिट कार्ड में किसी प्रकार की श्रुटि है या फिर परीक्षा से संबंधित किसी भी समस्या के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड ने हेल्पलाइन नंबर 8867786192, 9773790762 जारी किया है। यहां आप संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | सरकारी नौकरी (sarkari-naukri News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की नगरी अयोध्या का रहने वाला हूं। लिखने-पढ़ने का शौकीन, राजनीति और शिक्षा से जुड़े मुद्दों में विशेष रुचि। साथ ही हेल्...और देखें
MP Teacher Recruitment 2025: मध्य प्रदेश में हर सब्जेक्ट में होगी शिक्षकों की भर्तियां, 10758 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी
SSC CGL Tier 1 Result 2024: जारी हुआ एसएससी सीजीएल टियर 1 एडिशनल परीक्षा का रिजल्ट, यहां करें चेक
UKMSSB Recruitment 2025: उत्तराखंड में ग्रेजुएट के लिए वैकेंसी, सैलरी होगी 81000 से ज्यादा, यहां करें आवेदन
DSSSB PGT Recruitment 2025: दिल्ली में पोस्ट ग्रैजुएट टीचर के कई पद खाली, जल्द करें आवेदन, जानें डीटेल्स
UCO Bank Recruitment 2025: यूको बैंक में ग्रेजुएट के लिए 250 पदों पर निकली वैकेंसी, जानें कैसे करें अप्लाई
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited