यूपी में आएगी नौकरियों की बहार, 6 महीने में भरे जाएंगे 15000 खाली पद, जानें किन पदों पर वैकेंसी
UP Sarkari Naukri 2024, UP Government Jobs 2024: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। उत्तर प्रदेश में अगले 6 महीने में 15 हजार से अधिक पदों पर भर्ती होने जा रही है।
UP Govt Jobs 2024
किन विभागों में कितनी वैकेंसी
यूपी सरकारी को मिली सूचना के मुताबिक जून 2024 तक उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) 5447 पदों पर भर्ती करेगा। वहीं, उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) द्वारा 598 पदों पर भर्ती की जाएगी। जबकि, विद्युत सेवा आयोग उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन 1136 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेश जारी करेगा।
यूपी लेखपाल के कितने पद खाली
उत्तर प्रधेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग लेखपाल, अवर अभियंता, कनिष्ठ सहायक और तकनीकी संवर्ग के पदों के लिए आवेदन लेगा। बता दें कि इस साल लेखपाल के 4700 पदों पर भर्ती की जाएगी। आयोग इससे पहले 8085 राजस्व लेखपाल की भर्ती प्रक्रिया पूरी कर चुका है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो लोकसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने से पहले ही आयोग इन भर्तियों का नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन प्रक्रिया शुरू कर देगा।
परीक्षाओं के नतीजे होंगे घोषित
इस दौरान विभिन्न आयोगों द्वारा 10139 पदों के लिए चल रही भर्ती प्रक्रियाओं को भी पूरा किया जाएगा। साथ ही जिन भर्तियों के लिए परीक्षाएं हो चुकी हैं, उनके नतीजे भी जारी किए जाएंगे। बता दें कि उत्तर प्रदेश चयन सेवा आयोग ने हाल ही में सहायक लेखाकार व लेखा परीक्षक के 950 पद, सहायक स्टोर कीपर के 199 पद और आयुर्वेद फार्मासिस्ट के 1002 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। लेटेस्ट अपडेट्स के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर भी नजर बनाए रखें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जॉब्स (jobs News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है, या यूं कहें कि सेट हो ...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited