UPPSC Agriculture Services Exam 2024: यूपी कृषि सेवा मुख्य परीक्षा के लिए आज से करें अप्लाई, यह रहा तरीका

UPPSC Agriculture Services Mains Exam 2024: उत्तर प्रदेश कृषि सेवा परीक्षा (मुख्य) के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। योग्य अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर आज से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

UPPSC Agriculture Services Exam 2024

UPPSC Agriculture Services Mains Exam 2024: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने कृषि सेवा परीक्षा (मुख्य) का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। ऐसे में जिन अभ्यर्थियों ने प्रीलिम्स परीक्षा में सफलता हासिल की थी, वह आयोग की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर आज यानी 28 अक्टूबर से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। ध्यान रहे कि आवेदन की आखिरी तारीख 11 नवंबर 2024 निर्धारित की गई है।

UPPSC Agriculture Services Exam 2024: मेन्स एग्जाम के लिए करें अप्लाई

उत्तर प्रदेश कृषि सेवा प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 18 अगस्त 2024 को किया गया था। वहीं, इस परीक्षा की आंसर की 22 अगस्त 2024 को जारी हुई। जबकि, इसका रिजल्ट 19 सितंबर को घोषित किया गया। अब प्रीलिम्स परीक्षा में सफल अभ्यर्थी मेन्स परीक्षा के लिए इन आसान स्टेप्स में ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

How to apply for UPPSC Agriculture Services Exam 2024

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • इसके बाद ऑनलाइन एप्लीकेशन लिंक पर क्लि करें।
  • फिर यूजरनेम और पासवर्ड के जरिए लॉगिन करें।
  • इसके बाद आवेदन के लिए मांगी जानकारी दर्ज करें।
  • सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करके सबमिट कर दें।
  • फॉर्म जमा करने के बाद एक कॉपी संभाल कर रख लें।
End Of Feed