UPPSC Staff Nurse Recruitment 2024: स्टाफ नर्स मेन्स परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, जानें कहां करें अप्लाई
UP Staff Nurse Mains Exam 2024: उत्तर प्रदेश में स्टाफ नर्स मेन्स परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस पद पर सेलेक्ट होने वाले कैंडिडेट्स को लेवल 7 के तहत सैलरी मिलेगी। इसमें सैलरी 44,900 रुपये से 142,400 रुपये तक हो सकती है। आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को ऑफिशियल वेबसाइट- uppsc.up.nic.in पर जाना होगा।

UP स्टाफ नर्स मेन्स के लिए आवेदन
UPPSC Staff Nurse Mains Exam 2024: उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन की तरफ से स्टाफ नर्स भर्ती मेन्स परीक्षा को लेकर अहम नोटिफिकेशन जारी हुआ है। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, स्टाफ नर्स भर्ती मेन्स परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। प्रीलिम्स परीक्षा में सेलेक्ट होने वाले कैंडिडेट्स मेन्स परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट- uppsc.up.nic.in पर जाना होगा।
उत्तर प्रदेश पीएससी की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, स्टाफ नर्स भर्ती परीक्षा के माध्यम से कुल 2240 पदों पर भर्तियां होंगी। इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया 21 अगस्त 2023 को शुरू हुई थी। इसमें आवेदन करने के लिए 29 सितंबर 2023 तक का समय मिला था। इस वैकेंसी के लिए प्रीलिम्स का रिजल्ट 20 फरवरी 2024 को जारी हुआ है। अब मेन्स में आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसमें अप्लाई करने के लिए नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें।
UP Staff Nurse Mains के लिए कैसे करें अप्लाई?
- मेन्स परीक्षा में रजिस्ट्रेशन के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट- uppsc.up.nic.in पर जाएं।
- वेबसाइट की होम पेज पर Latest updates के लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद FILL ONLINE DETAILS FOR STAFF NURSE ALLOPATHIC (M/F) (MAINS) EXAM-2023 के लिंक पर जाना होगा।
- अगले पेज पर मांगी गई डिटेल्स से एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं।
- आवेदन होने के बाद प्रिंट लेना जरूरी है।
UP Staff Nurse के लिए कब होगी परीक्षा?
उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, स्टाफ नर्स भर्ती मेन्स परीक्षा में आवेदन के लिए 28 फरवरी से 14 मार्च 2024 तक फॉर्म भर सकते हैं। वहीं, एप्लीकेशन फॉर्म पूरा करने का आखिरी मौका 21 मार्च 2024 है। हालांकि, परीक्षा की तारीख घोषित नहीं हुई है, लेकिन अनुमान है कि स्टाफ नर्स मेन्स परीक्षा अप्रैल महीने में आयोजित हो सकती है।
स्टाफ नर्स के पद पर निकली इस वैकेंसी के माध्यम से कुल 2240 पदों पर भर्तियां होंगी। इसमें पुरुष स्टाफ नर्स के लिए 171 पद और महिला स्टाफ नर्स के लिए 2069 पद निर्धारित है। इन पदों पर सेलेक्ट होने वाले कैंडिडेट्स को लेवल 7 के तहत सैलरी मिलेगी। इसमें सैलरी 44,900 रुपये से 142,400 रुपये तक हो सकती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। सरकारी नौकरी (Sarkari-naukri News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है, या यूं कहें कि सेट हो ...और देखें

MPESB Recruitment 2025: ग्रुप 4 के 966 पदों पर निकली भर्ती, इस डेट से पहले करें अप्लाई, जानें डीटेल्स

IIM Lucknow Placements 2025: आईआईएम में हुआ गजब का प्लेसमेंट, सबसे ज्यादा मिली 75 लाख की सैलरी

SSC MTS 2025 Vacancy: खुशखबरी! बढ़ गई एसएससी एमटीएस व हवलदार पदों की सीटें, देखें अब कितने पदों पर होगी भर्ती

PNB SO Recruitment 2025: पंजाब नेशनल बैंक में स्पेशलिस्ट ऑफिसर पदों पर भर्ती, आज से करें अप्लाई, जानें डीटेल्स

MOEFCC Recruitment 2025: पर्यावरण मंत्रालय में नौकरी का गोल्डन चांस, सैलरी 1 लाख से ज्यादा- जल्द करें अप्लाई
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited