UPSC CAPF Exam 2024 Date: जारी हुई यूपीएससी सीएपीएफ असिस्टेंट कमांडेंट एग्जाम डेट, जानें कब व कैसे होगी परीक्षा
UPSC CAPF Exam 2024 Date: यूपीएससी सीएपीएफ परीक्षा के माध्यम से असिस्टेंट कमांडेंट के कुल 506 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर भर्ती के लिए चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट, इंटरव्यू और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।
UPSC CAPF Exam 2024 Date
UPSC CAPF Exam 2024 Date, UPSC CAPF Assistant Commandant Exam 2024 Schedule: यूपीएससी सीएपीएफ परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सीएपीएफ असिस्टेंट कमांडेंट एग्जाम (UPSC CAPF AC Exam 2024) का शेड्यूल आज यानी 25 जून को जारी कर दिया है। जिन अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया था, वह आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर यूपीएससी सीएपीएफ एग्जाम 2024 शेड्यूल चेक कर सकते हैं। इसके अलावा यहां दी गई डायरेक्ट लिंक से भी पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं।
UPSC CAPF AC Exam 2024 Date: दो शिफ्ट में होगी परीक्षा
आधिकारिक जानकारी के अनुसार, यूपीएससी सीएपीएफ असिस्टेंट कमांडेंट परीक्षा 4 अगस्त 2024 (रविवार) को देश के 47 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। पेपर 1 सुबह 10 बजे से 12 बजे तक होगा। वहीं, पेपर 2 का आयोजन 2 बजे से 5 बजे तक किया जाएगा। वहीं, इसका एडमिट कार्ड परीक्षा के एक सप्ताह पहले जारी किए जाने की संभावना है। हालांकि, इस संबंध में फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है।
UPSC CAPF AC Exam 2024 Schedule
UPSC CAPFAC Exam 2024 Pattern: ऐसे होगी परीक्षा
एग्जाम पैटर्न की बात करें तो यूपीएससी सीएपीएफ असिस्टेंट कमांडेंट परीक्षा के तहत दो पेपर होंगे। पेपर 1 में जनरल एबिलिटी एंड इंटेलिजेंस से 250 अंकों के सवाल होंगे। जबकि, पेपर 2 में जनरल स्टडीज, एस्से एंड कॉम्प्रिहेंशन से 200 सवाल पूछे जाएंगे। पेपर 1 हल करने के लिए 2 घंटे और पेपर 2 के लिए 3 घंटे का समय दिया जाएगा। इस परीक्षा में सफल अभ्यर्थी ही फिजिकल टेस्ट में शामिल होने के पात्र होंगे।
ये भी पढ़ें: यूपीएससी प्रीलिम्स पेपर 2 में पास होने के लिए चाहिए इतने नंबर, जानें कितना होगा पेपर 1 का कट ऑफ
UPSC CAPF AC Recruitment 2024: कितने पदों पर होगी भर्ती
यूपीएससी सीएपीएफ परीक्षा के माध्यम से असिस्टेंट कमांडेंट के कुल 506 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, बीएसएफ में 186 पद, सीआरपीएफ में 120 पद, सीआईएसएफ में 100 पद, आईटीबीटी में 58 पद और एसएसबी में 42 शामिल हैं। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर भी चेक सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जॉब्स (jobs News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं अंकिता पान्डे Timesnowhindi.com जुड़ी हूं । मैं उत्तर प्रदेश के छोटे से शहर प्रतापगढ़ में पली बढ़ी हूं। शुरुआती पढ़ाई लिखाई भी वहीं रहकर हुई। ज...और देखें
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited