UPSC CDS NDA 2 Exam Date 2023 OUT: जारी हुआ सीडीएस एनडीए का नोटिफिकेशन, देखें कब कौन-सी है परीक्षा

UPSC CDS NDA 2 Exam Date 2023 OUT: संघ लोक सेवा आयोग, यूपीएससी ने संयुक्त रक्षा सेवा II और Combined Defence Services II परीक्षा के लएि अधिसूचना जारी कर दी है। उम्मीदवार जो सीडीएस / एनडीए परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in से नोटिफिकेशन चेक व डाउनलोड कर सकते हैं।

यूपीएससी सीडीएस एनडीए 2 का नोटिफिकेशन 2023 image source - (pixabay)

UPSC CDS NDA 2 Exam Date 2023 OUT : Union Public Service Commission, UPSC Combined Defence Services II and National Defence Academy II के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। यूपीएससी ने संयुक्त रक्षा सेवा II और सीडीएस परीक्षा के लिए जो नोटिफिकेशन जारी किया है, उसके अनुसार, आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 6 जून, 2023 है। इच्छुक उम्मीदवार नोटिफिकेशन का लिंक संबंधित सारी डिटेल यहां दिए गए डायरेक्ट लिंक से चेक कर सकते हैं। सीडीएस आईएमए और भारतीय नौसेना अकादमी के लिए आवेदन करने के लिए- अविवाहित पुरुष उम्मीदवारों का जन्म 2 जुलाई, 2000 से पहले और 1 जुलाई, 2005 के बाद का नहीं होना चाहिए। वायु सेना अकादमी के लिए, उम्मीदवारों की आयु 1 जुलाई, 2024 को 20 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

आज से कर सकेंगे आवेदन

यूपीएससी सीडीएस एनडीए 2 का नोटिफिकेशन जारी करने के साथ ही आवेदन प्रक्रिया खुल गई है, लिंक वेबसाइट पर एक्टिव है, हालांकि यहां डायरेक्ट लिंक भी दिया गया है। सुधार विंडो 7 जून, 2023 से 13 जून, 2023 तक खुली रहेगी। पंजीकरण पोर्टल 6 जून, 2023 को शाम 6 बजे बंद हो जाएगा।

कैसे देखें नोटिफिकेशन

  • upsc.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर दाएं तरफ देखें Examination Notifications पर क्लिक करें
  • अब Document देखने व Apply Online के लिए डायरेक्ट लिंक दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
UPSC CDS II 2023 Notification | UPSC NDA II 2023 Notification
End Of Feed