UPSC IFS Mains Admit Card 2024 Date: भारतीय वन सेवा मुख्य परीक्षा के लिए इस दिन जारी होगा एडमिट कार्ड, जानें कब से है परीक्षा
UPSC IFS Mains Admit Card 2024 Date: संघ लोक सेवा आयोग, यूपीएससी, इसी नवंबर में भारतीय वन सेवा (आईएफएस) मुख्य परीक्षा 2024 के लिए एडमिट कार्ड जारी करेगा। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर हॉल टिकट डाउनलोड कर सकेंगे, जानें कब से है परीक्षा
यूपीएससी आईएफएस मेन्स एडमिट कार्ड 2024 तिथि (image canva)
UPSC IFS Mains Admit Card 2024 Date: संघ लोक सेवा आयोग, यूपीएससी, गुरुवार, 14 नवंबर को भारतीय वन सेवा (आईएफएस) मुख्य परीक्षा 2024 के लिए एडमिट कार्ड जारी करेगा। UPSC IFS Mains Admit Card 2024 Release होने के बाद, परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं।
UPSC IFS Mains Admit Card 2024 Download Link
इस संबंध में आयोग ने एक आधिकारिक नोटिस जारी किया, जिसमें कहा गया, “आयोग 14 नवंबर, 2024 को अपनी वेबसाइट (upsconline.nic.in) पर भर्ती होने वाले उम्मीदवारों की सुविधा के लिए ई-एडमिट कार्ड अपलोड करेगा। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपने ई-एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और वेबसाइट पर अपलोड होते ही उसका प्रिंटआउट ले लें।”
UPSC IFS Mains Exam Date
यूपीएससी आईएफएस मेन्स 2024 का आयोजन 24 नवंबर से 1 दिसंबर 2024 तक किया जाना है। परीक्षा दो सत्रों में तीन घंटे की होगी। सुबह का सत्र सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर का सत्र दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक आयोजित किया जाएगा। तय कार्यक्रम के अनुसार 25 नवंबर 2024 को कोई परीक्षा नहीं होगी।
UPSC IFS Mains Admit Card 2024 Download
परीक्षा स्थल पर अपने ई-एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट और फोटो आईडी कार्ड लाना जरूरी है। आयोग के अनुसार, जो उम्मीदवार आवंटित स्थल पर जांच के लिए ई-एडमिट कार्ड प्रस्तुत नहीं करेंगे, उन्हें परीक्षा देने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
यूपीएससी आईएफएस 2024 का आधिकारिक नोटिस यहां पढ़ें।
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद, उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करना होगा कि ई-एडमिट कार्ड पर नाम, फोटो और क्यूआर कोड जैसे सभी विवरण सही है। अगर कोई गड़गड़ी है, तो आयोग को तुरंत ईमेल (ईमेल आईडी soexam9-upsc@gov.in पर) द्वारा सूचित करें।
UPSC IFS Mains Admit Card 2024 Official Website
विशेष रूप से, यूपीएससी ने 1 जुलाई को आईएफएस प्रीलिम्स 2024 के परिणाम और 19 जुलाई, 2024 को नाम के साथ लिखित परिणाम घोषित किए थे। प्रीलिम्स में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों को भारतीय वन सेवा (मुख्य) परीक्षा, 2024 के लिए विस्तृत आवेदन पत्र- I (DAF-I) में फिर से आवेदन करना था, जो 27 अगस्त से 5 सितंबर, 2024 तक संघ लोक सेवा आयोग की वेबसाइट upsconline.nic.in पर शाम 6 बजे तक उपलब्ध था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। सरकारी नौकरी (Sarkari-naukri News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
उत्तर प्रदेश की राजधानी, नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं। स्कूली शिक्षा, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री सब इसी शहर से प्राप्त की। मीडिया क्ष...और देखें
Indian Army 35th JAG Entry Scheme 2025 के लिए विज्ञप्ति जारी, जानें कौन कर सकता है आवेदन
NABARD Office Attendant Admit Card 2024 हुए जारी, nabard.org से ऐसे करें चेक
BPSC TRE 3 Recruitment 2024: बिहार शिक्षक भर्ती में घट गई सीटें, जानें अब कितने पदों पर होगी भर्तियां
Railway Bharti 2024: रेलवे में 1700 से ज्यादा पदों पर भर्ती, बिना परीक्षा मिलेगी सरकारी नौकरी, जानें कैसे
UP RO ARO और PCS परीक्षा को लेकर आयोग का बड़ा फैसला, परीक्षा केंद्र को लेकर आया अहम अपेडट
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited