UPSC Bharti 2022: वेबसाइट upsc.gov.in पर 37 पदों के लिए करें आवेदन, जानिए लास्ट डेट
UPSC Recruitment 2022: संघ लोक सेवा आयोग की ओर से 37 पदों पर वैकेंसी का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस भर्ती के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in की मदद से 13 अक्टूबर तक अपने आवेदन कर सकते हैं। यहां पर लास्ट डेट सहित अन्य विवरण चेक कर सकते हैं।
UPSC Recruitment 2022
संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) विशेषज्ञ ग्रेड III, अभियोजक, सहायक प्रोफेसर और पशु चिकित्सा अधिकारी पदों के लिए जल्द ही आवेदन प्रक्रिया समाप्त करेगा। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 13 अक्टूबर है। यह यूपीएससी भर्ती अभियान कुल 37 वैकेंसी को भरेगा, जिनमें से 28 वैकेंसी विशेषज्ञ ग्रेड III, 12 अभियोजक, 2 सहायक प्रोफेसर और 10 पशु चिकित्सा अधिकारी के पद के लिए हैं।
यूपीएससी भर्ती 2022: वैकेंसी डिटेल्स
स्पेशलिस्ट: 28 पद
अभियोजक: 12 पद
वेटनरी ऑफिसर: 10 पद
असिस्टेंट प्रोफेसर: 2 पद
यूपीएससी भर्ती का नोटिफिकेशन: UPSC Recruitment 2022: Notification
यूपीएससी भर्ती 2022 के लिए आवेदन के स्टेप्स:
- आधिकारिक वेबसाइट UPSConline.nic.in पर जाएं।
- 'वन-टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR)' लिंक पर क्लिक करें और रजिस्ट्रेशन प्रोफाइल बनाएं।
- पद के लिए आवेदन करें, विवरण भरें।
- डॉक्यूमेंट अपलोड करें, फीस का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें।
- भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट भी निकाल लें।
यूपीएससी भर्ती 2022: आवेदन फीस
उम्मीदवारों को 25 रुपये का शुल्क देना जरूरी है। किसी भी समुदाय के एससी / एसटी / पीडब्ल्यूबीडी / महिला उम्मीदवारों के लिए कोई फीस नहीं। जनरल / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस पुरुष उम्मीदवारों के लिए कोई 'फीस छूट' उपलब्ध नहीं है और उन्हें पूर्ण निर्धारित शुल्क का भुगतान करना होगा।
कुछ दिन पहले यूपीएससी भर्ती के लिए कुल 285 पदों की भर्ती का नोटिफिकेशन भी जारी हुआ था। इसमें केंद्र सरकार के कई विभागों के पद शामिल थे। यह उम्मीदवारों के लिए नौकरी का सुनहरा मौका है और भर्ती को लेकर निर्धारित पात्रता मानदंडों की बात करें तो 21 से 32 साल तक के उम्मीदवार इस संबंध में आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा शैक्षिक योग्यता विवरण नोटिफिकेशन पर उपलब्ध हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जॉब्स (jobs News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
रक्षा और अंतर्राष्ट्रीय कूटनीतिक विषयों में विशेष रुचि रखने वाले प्रभाष रावत कुछ-ना-कुछ नया सीखते रहने में विश्वास करते हैं। बीते 5 साल से ज्यादा समय ...और देखें
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited