UPSSSC Junior Assistant Recruitment 2024: जूनियर असिस्टेंट के 2702 पदों पर भर्ती के लिए आसानी से होगा सेलेक्शन, पढ़ें पूरी खबर
UPSSSC Junior Assistant Recruitment 2024 Selection in Hindi: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, UPSSSC ने जूनियर असिस्टेंट के 2702 पदों के लिए भर्ती अधिसूचना जारी की है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर अधिसूचना देखने के अलावा ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं
यूपीएसएसएससी जूनियर असिस्टेंट भर्ती 2024 चयन
UPSSSC Junior Assistant Recruitment 2024 Selection in Hindi: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, UPSSSC ने नौकरी का पिटारा खोल दिया है। अगर आप भी हायर एजुकेशन नहीं रखते हैं और सरकारी नौकरी की प्रतीक्षा में है, तो ये खबर आपके काम की है। आयोग ने जूनियर असिस्टेंट के 2702 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकिशन जारी किया है। इच्छुक उम्मीदवार upsssc.gov.in से आवेदन कर सकेंगे। आवेदन ऑनलाइन मान्य किए जाएंगे। जानें UPSSSC Junior Assistant Recruitment 2024 के लिए कैसे होगा सेलेक्शन
UPSSSC Junior Assistant Recruitment 2024 Eligibility
पात्रता मानदंड:
उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करना होगा कि वे आयोग द्वारा निर्धारित निम्नलिखित पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं।
1. आयु सीमा
आवेदक की न्यूनतम आयु 1 जुलाई, 2024 तक 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए और अधिकतम आयु 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा में छूट है।
2. शैक्षणिक योग्यता
आवेदकों को कक्षा 12वीं उत्तीर्ण होना चाहिए और उनके पास UPSSSC PET 2023 स्कोरकार्ड होना चाहिए।
UPSSSC Junior Assistant Recruitment 2024 Notification
आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन विंडो 23 दिसंबर, 2024 को खुलेगी और 22 जनवरी, 2025 को बंद होगी।
UPSSSC Junior Assistant Recruitment 2024 Apply Online Date
शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करने की अंतिम तिथि भी 22 जनवरी, 2025 है और परीक्षा 29 जनवरी, 2025 को आयोजित की जाएगी।
UPSSSC Junior Assistant Recruitment 2024 Selection
जूनियर सहायक की भर्ती के जरिये बहुत से युवाओं को सरकारी नौकरी करने का मौका मिलता है। UPSSSC द्वारा निकाली गई इस नौकरी के लिए सबसे पहले एक लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा, जिसके बाद टाइपिंग टेस्ट होगा। इस भर्ती प्रक्रिया के लिए साक्षात्कार का आयोजन नहीं किया जाएगा।
UPSSSC Junior Assistant Recruitment 2024 Exam
इस परीक्षा में 100 बहुविकल्पीय प्रश्न प्रश्न पूछे जाएंगे। इनमें हिंदी परिज्ञान व लेखन योग्यता के 30 सवाल, सामान्य बुद्धि परीक्षण के 15 सवाल, सामान्य ज्ञान के 20 सवाल, कंप्यूटर एवं सूचना प्रौद्योगिकी के 20 और यूपी सामान्य जानकारी से जुड़े 20 सवाल पूछे जाएंगे। सभी सवाल 1-1 नंबरों के होंगे और प्रत्येक गलत जवाब के लिए एक चौथाई नंबर काटे जाएंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। सरकारी नौकरी (Sarkari-naukri News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
उत्तर प्रदेश की राजधानी, नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं। स्कूली शिक्षा, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्र...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited