UPSSSC Junior Assistant Recruitment 2024: जूनियर असिस्टेंट के 2702 पदों पर नौकरी का मौका, जानें कौन कर सकेगा आवेदन

UPSSSC Junior Assistant Recruitment 2024, Sarkari Naukri 2024: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने जूनियर असिस्टेंट पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। योग्य अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर 23 दिसंबर से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

UPSSSC Junior Assistant Recruitment 2024

UPSSSC Junior Assistant Recruitment 2024, Sarkari Naukri 2024: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने जूनियर असिस्टेंट पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। यूपी जूनियर असिस्टेंट भर्ती के लिए योग्य अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर 23 दिसंबर से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 22 जनवरी 2025 निर्धारित की गई है।

UPSSSC Junior Assistant Notification 2024: कितने पदों पर होगी भर्ती

आयोग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, इस प्रक्रिया के माध्यम से राज्य में जूनियर असिस्टेंट के 2702 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, सामान्य वर्ग के लिए 1099 पद, ईडब्ल्यूएस के लिए 238 पद, ओबीसी के लिए 718 पद, एससी के लिए 583 पद और एसटी के लिए 64 पद शामिल हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।

UPSSSC Junior Assistant Vacancy 2024: कौन कर सकेगा आवेदन

जूनियर असिस्टेंट पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थी की आयु 18 साल से 40 साल के बीच होनी चाहिए। हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। इसके अलावा अभ्यर्थी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं परीक्षा पास होना चाहिए। साथ ही यूपी पीईटी 2023 पास होना चाहिए।

End Of Feed