UPSSSC Recruitment 2023, Sarkari Naukri: यूपी में ऑडिटर और असिस्टेंट अकाउंटेंट के पदों पर बंपर भर्ती, जल्द करें अप्लाई

UPSSSC Recruitment 2023, Sarkari Naukri: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (UPSSSC) ने लेखा परीक्षक यानी ऑडिटर और सहायक लेखाकार के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। यहां आवेदन के लिए 11 जुलाई 2023 को लिंक एक्टिव कर दिया जाएगा। यहां आप शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया, सिलेबस व सैलरी से लेकर संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

UPSSSC Recruitment 2023, Sarkari Naukri

UPSSSC Recruitment 2023, Sarkari Naukri: ऑडिटर और सहायक लेखाकार के पदों पर वैकेंसी

UPSSSC Recruitment 2023, Sarkari Naukri: उत्तर प्रदेश सरकार में सरकारी नौकरी का सपना संजोए बैठे उम्मीदवारों के लिए बड़ी (UPSSSC Vacancy) खबर है। हाल ही में उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड ने अपने यहां पर लेखा परीक्षक यानी ऑडिटर और सहायक लेखाकार के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी (UPSSSC Auditor Vacancy) किया है। आयोग द्वारा जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक इस भर्ती प्रक्रिया के तहत यूपीएसएसएससी के ऑडिटर और सहायक लेखाकार के कुल 529 पदों की रिक्तियों पर भर्ती (UPSSSC Assistant Accountant Vacancy) की जाएगी। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं।

यहां आवेदन के लिए 11 जुलाई को लिंक एक्टिव कर दिया जाएगा। तथा आवेदन की आखिरी तारीख 08 अगस्त 2023 है। साथ ही एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन के लिए उम्मीदवारों को 08 अगस्त तक का समय दिया जाएगा। यहां आप शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया व आवेदन प्रक्रिया से लेकर संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

UPSSSC Auditor Vacancy: शैक्षणिक योग्यतायूपीएसएसएससी ऑडिटर और सहायक लेखाकार के पदों पर भर्ती के लिए अलग अलग शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की गई है। ऑडिटर के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कॉमर्स में ग्रेजुएट होना चाहिए। साथ ही यहां अकाउंटेंसी में पीजी डिप्लोमा और कंप्यूटर में ओ लेवल डिप्लोमा कोर्स अनिवार्य है। वहीं सहायक लेखाकार के पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थी कॉमर्स से ग्रेजुएट होना चाहिए और कंप्यूटर में ओ लेवल की डिग्री होनी चाहिए।

आयु सीमायूपीएसएसएससी के इन पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित की जाएगी। साथ ही यहां एज रिलेक्सेशन के आधार पर उम्मीदवारों को छूट दिया जाएगा।

UPSSSC Auditor, Assistant Accountant Vacancy 2023: कैसे करें आवेदन
  1. upsssc.gov.in पर जाएं।
  2. होमपेज पर जाकर Direct Recruitment Under Advt.03 लिंक पर क्लिक करें।
  3. यहां अपना रजिस्ट्रेशन करें, पंजीकरण संख्या व पासवर्ड एसएमएस के जरिए आपके मोबाइल पर आ जाएगा।
  4. इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म पूरा भरें, यहां मांगे गए दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करें।
  5. फीस का भुगतान कर सबमिट पर क्लिक करें।
  6. आपका आवेदन फॉर्म स्वीकार कर लिया जाएगा।

UPSSSC Auditor Vacancy: ये दस्तावेज जरूरी
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • 12वीं की मार्कशीट
  • ग्रेजुएशन की मार्कशीट
  • कंप्यूटर ओ लेवल सर्टिफिकेट
  • डिप्लोमा की मार्कशीट
  • फोटो
  • हस्ताक्षर

ध्यान रहे ऊपर दिए ये दस्तावेज स्कैन कर आपको अपने आवेदन फॉर्म के साथ सबमिट करना होगा।

UPSSSC Assistant Accountant Vacancy: आवेदन शुल्कयहां आवेदन करने के लिए अनारक्षित वर्ग (General), ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, एससी और एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को फॉर्म के लिए किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना होगा। हालांकि कंप्यूटर शुल्क मात्र 25 रुपये जमा करना होगा।

चयन प्रक्रियाउत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड के इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन तीन चरणों में किया जाएगा। प्रीलिम्स की परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए मेन्स की परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसमें सफल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए इंटरव्यू आयोजित किया जाएगा। ध्यान रहे यदि आप प्रारंभिक परीक्षा में असफल हो जाते हैं, तो आपको मेन्स की परीक्षा में शामिल होने का मौका नहीं दिया जाएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। सरकारी नौकरी (Sarkari-naukri News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आदित्य सिंह author

मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की नगरी अयोध्या का रहने वाला हूं। लिखने-पढ़ने का शौकीन, राजनीति और शिक्षा से जुड़े मुद्दों में विशेष रुचि। साथ ही हेल्...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited