UPSSSC Recruitment 2023: यूपी में जूनियर असिस्टेंट पदों के लिए तुरंत करें अप्लाई, आवेदन की आखिरी तारीख आज
UPSSSC Recruitment 2023, Sarkari Naukri 2023: यूपी में जूनियर असिस्टेंट पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। अगर आपने भी इस भर्ती के लिए अभी तक अप्लाई नहीं किया है तो बिना देरी तुरंत upsssc.gov.in पर ऑनलाइन अप्लाई कर लें।

UPSSSC Recruitment 2023
UPSSSC Recruitment 2023, Sarkari Naukri 2023: सरकारी नौकरी का सपना देखने वाले युवाओं के लिए शानदार मौका है। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने जूनियर असिस्टेंट सहित अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक इस सरकारी नौकरी के लिए आवेदन नहीं किया है, वह आज यानी 3 अक्टूबर तक आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। तय समय के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
UPSSSC Junior Assistant Recruitment 2023: कितने पदों पर होगी भर्ती
आयोग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, इस प्रक्रिया के माध्यम से जूनियर असिस्टेंट और क्लर्क के कुल 5738 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर भर्ती के लिए चयन लिखित परीक्षा, टाइपिंग टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा। आयोग इस परीक्षा की तारीख तय समय के अंदर जारी कर देगा। बता दें कि चयनित अभ्यर्थियों को 5,200 रुपए से 20200 रुपए महीने तक वेतन दिया जाएगा।
UP Junior Assistant Recruitment 2023: कौन कर सकेगा आवेदन
यूपी मे जूनियर असिस्टेंट सहित अन्य पदों पर भर्ती के लिए न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 40 साल निर्धारित की गई है। हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। इसके अलावा अभ्यर्थी का 12वीं और यूपी पीईटी परीक्षा पास होना अनिवार्य है। योग्य अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर इन स्टेप्स के माध्यम से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
How to Apply for UPSSSC Junior Assistant Recruitment 2023
- आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएं।
- फिर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी और एप्लीकेशन लिंक पर क्लिक करें।
- फिर मांगी गई सारी जानकारी दर्ज करें।
- फिर सभी जरूरी दस्तावेज अपलोड करें और सबमिट कर दें।
UPSSSC Recruitment 2023: आवेदन में करें सुधार
यूपी में जूनियर असिस्टेंट पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 12 सितंबर से शुरु कर दी गई थी। इन पदों के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 3 अक्टूबर निर्धारित की गई है। वहीं, अभ्यर्थी 10 अक्टूबर तक अपने आवेदन में सुधार कर सकेंगे। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। सरकारी नौकरी (Sarkari-naukri News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

मैं अंकिता पान्डे Timesnowhindi.com जुड़ी हूं । मैं उत्तर प्रदेश के छोटे से शहर प्रतापगढ़ में पली बढ़ी हूं। शुरुआती पढ़ाई लिखाई भी वहीं रहकर हुई। ज...और देखें

KVS Teachers Recruitment: केवीएस शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में बड़ा बदलाव, अब तीन चरणों में होगी परीक्षा

Sarkari Naukri 2025: इन सरकारी विभागों में नौकरी की भरमार! छूट न जाए मौका, जल्द करें आवेदन

OPSC Medical Officer Recruitment 2025: ओपीएससी ने मेडिकल ऑफिसर के 5000 से ज्यादा पदों पर निकाली वैकेंसी, जल्द करें आवेदन

Delhi Anganwadi News: दिल्ली के आंगनवाड़ी बनेंगे एडवांस्ड, फ्री में मिलेगी क्रेच सेवा, महिला कर्मचारियों की होगी भर्ती

RRB ALP Recruitment 2025: रेलवे में असिस्टेंट लोको पायलट के 9970 पदों पर होगी भर्ती, जानें कौन कर सकेगा आवेदन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited