क्या है नेवर सेटल स्कॉलरशिप, कौन ले सकता है इसका फायदा

ग्लोबल टेक्नोलॉजी ब्रांड वनप्लस ने शुक्रवार को इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मद्रास (आईआईटी मद्रास) के सहयोग से स्कॉलरशिप फंड स्थापित करने की एक नई पहल की घोषणा की

one plus never settlement

नेवर सेटल' स्कॉलरशिप

तस्वीर साभार : IANS

ग्लोबल टेक्नोलॉजी ब्रांड वनप्लस ने शुक्रवार को इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मद्रास (आईआईटी मद्रास) के सहयोग से स्कॉलरशिप फंड स्थापित करने की एक नई पहल की घोषणा की। वनप्लस का 'नेवर सेटल' स्कॉलरशिप प्रोग्राम कई आईआईटी मद्रास के छात्रों को फुल फाइनेंशियल स्कॉलरशिप प्रदान करेगा।

कंपनी ने कहा कि स्कॉलरशिप प्रोग्राम आईआईटी मद्रास में अंडरग्रेजुएट (बीटेक) प्रोग्राम में नए और मौजूदा छात्रों के लिए खुला है।

इस पहल का उद्देश्य अकादमिक एक्सीलेंस को बढ़ावा देकर और साइंस और टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में उनकी गतिविधियों को आगे बढ़ाकर, अगली जनरेशन के इनोवेटर्स की "नेवर सेटल" स्पिरिट को सम्मानित और सशक्त बनाना है।

छात्रों का मूल्यांकन आईआईटी मद्रास द्वारा मेरिट-कम-मीन्स एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया के अनुसार किया जाएगा, जो स्कॉलरशिप रिव्यू प्रोसेस को मैनेज करेगा। 'नेवर सेटल स्कॉलरशिप' प्रोग्राम उपरोक्त क्राइटेरिया के अनुसार, योग्य छात्रों को पर्याप्त स्कॉलरशिप प्रदान करके शिक्षा के वित्तीय बोझ को कम करने के लिए प्रतिबद्ध है।

वनप्लस के संस्थापक पीट लाउ ने कहा, ''भारत में हमारी पहली ऑफिशियल कम्युनिटी मीटिंग के दौरान हमें अपने कम्युनिटी से जो सपोर्ट मिला, उसने देश में लॉन्च करने के हमारे फैसले में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। तब से, इस क्षेत्र में एक दशक की हमारी यात्रा वास्तव में उल्लेखनीय रही है। एक टेक ब्रांड के रूप में, लगातार इनोवेशन को बढ़ावा देना हमारे काम का सबसे उत्साहजनक हिस्सा है। आईआईटी मद्रास के साथ हमारा सहयोग अत्यधिक महत्व रखता है क्योंकि हम अपने कम्युनिटी के साथ मिलकर सार्थक उद्यम को शुरू कर रहे हैं।''

लाउ ने कहा, "आगे देखते हुए, मुझे उम्मीद है कि 'नेवर सेटल' की हमारी अटूट भावना जो पिछले दस वर्षों से फल-फूल रही है, अगले दशक में भी फलती-फूलती रहेगी।"

वनप्लस के योगदान का स्वागत करते हुए, आईआईटी मद्रास के डीन (पूर्व छात्र और कॉर्पोरेट संबंध) प्रोफेसर महेश पंचाग्नुला ने कहा, ''आईआईटी मद्रास को 'नेवर सेटल' स्कॉलरशिप के लिए वनप्लस के साथ साझेदारी करते हुए खुशी हो रही है, जो साइंस और टेक्नोलॉजी में फ्यूचर इनोवेटर्स को सशक्त बनाने की हमारी प्रतिबद्धता को मजबूत करता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जॉब्स (jobs News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

End of Article
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited