XAT Answer Key 2025 OUT: जारी हुई XAT परीक्षा की आंसर की, xatonline.in से ऐसे करें डाउनलोड

XAT Answer Key 2025 Released: बड़ी खबर ! XAT Answer Key 2025 आज 10 जनवरी को ऑनलाइन मोड में जारी कर दी गई है। परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट xatonline.in से इसे चेक कर सकेंगे, जानें मार्किंग स्कीम के बारे में

XAT Answer Key 2025

XAT 2025 Answer Key Release Date: XLRI जमशेदपुर ने आज 10 जनवरी को जेवियर एप्टीट्यूड टेस्ट (XAT) के लिए प्रोविजनल आंसर की जारी कर दी है। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट xatonline.in पर से XAT Answer Key 2025 Pdf Download कर सकते हैं। बता दें, टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल की एजुकेशन टीम लगातार XAT 2025 Answer Key Official पर नजर बनाए हुए रख्री थी, XAT 2025 Answer Key Pdf Download लिंक इस खबर में दिया गया है।

How to Download XAT Answer Key 2025परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवार इस आसान स्टेप्स से XAT 2025 Answer Key Pdf Download कर सकेंगे:-

चरण 1: XAT Answer Key 2025 Website xatonline.in पर जाएं।

चरण 2: होमपेज पर उपलब्ध XAT Answer Key 2025 Link पर क्लिक करें।

End Of Feed