12 January 2025 Panchang: पंचांग से जानिए कब किया जाएगा शनि प्रदोष व्रत का पारण, कब से कब तक रहेगा राहुकाल

12 January 2025 Panchang (आज का पंचांग 12 जनवरी 2025): पौष मास की शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि के दिन सूर्योदय सुबह 7 बजकर 18 मिनट होगा। अब जानिए आज का पूरा पंचांग।

Aaj Ka Panchang

Aaj Ka Panchang

12 January 2025 Panchang (आज का पंचांग 12 जनवरी 2025): परम पवित्र पौष माह शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि दिन रविवार है। प्रदोष व्रत का पारण करें। रविवार व्रत भी आज ही है।यह व्रत बहुत ही पुण्यदायी होता है। सूर्य उपासना का दिवस है। श्री अदित्यह्र्दयस्तोत्र का 03 पाठ करें। अन्न -वस्त्र ,कम्बल का दान करें।सूर्य कल्याण करते हैं।चतुर्दशी को श्री गणेश जी की उपासना से नव ग्रह जल्द प्रसन्न होते हैं। गणपति जी के नाम का मानसिक जप करें। आज गंगा स्नान करें।पौष माह में शंकर जी की उपासना भी बहुत ही पुण्यदायी है।शिव पुराण के पाठ से धन आगमन व शुभता का आगमन होता है,पुण्य की प्राप्ति होती है। पौष माह में कम्बल व ऊनी वस्त्रों के दान करने से मनोवांछित फल मिलते हैं। गंगा स्नान व दान पुण्य करने से सभी पाप नष्ट होते हैं व आपका प्रगति मार्ग प्रशस्त होता है । प्रातःकाल शिव मन्दिर जाएं ,उपासना करें। रूद्राभिषेक करें।भगवान शंकर की भक्ति प्राप्त करने के लिए बेल पत्र व गंगा जल शिवलिंग को समर्पित करें। आज गुड़ व मसूर का दान करें। अब जानिए आज का पूरा पंचांग।

14 January 2025 Panchang

12 January 2025 Panchang (आज का पंचांग 12 जनवरी 2025)संवत-पिङ्गला विक्रम संवत 2081

माह-पौष, शुक्ल पक्ष,पर्व -रविवार ,,व्रत -चतुर्दशी व्रत

तिथि- चतुर्दशी

दिवस -रविवार

सूर्योदय-07:18am

सूर्यास्त-05:35pm

नछ्त्र- मृगशिरा 11:25am तक फिर आद्रा

चन्द्र राशि -मिथुन ,स्वामी-बुध

सूर्य राशि- धनु,स्वामी ग्रह-बृहस्पति

करण-गरज 05:43pm तक फिर वणिज

योग- ब्रम्ह 09am तक फिर इंद्र

शुभ मुहूर्त1अभिजीत-12:08 से 12;49 pm तक

2विजय मुहूर्त-02:24pm से 03:27pm तक

3गोधुली मुहूर्त-06:21pm से 07:25pm तक

4 ब्रम्ह मुहूर्त-4:06m से 05:09am तक

5अमृत काल-06:04am से 07:47am तक

6निशीथ काल मुहूर्त-रात्रि 11:44से 12:29तक रात

संध्या पूजन-06:22 pm से 07:07pm तक

दिशा शूल-पश्चिम दिशा। इस दिशा में यात्रा से बचें। दिशाशूल के दिन उस दिशा की यात्रा करने से बचते हैं,यदि आवश्यक है तो एक दिन पहले प्रस्थान निकालकर फिर उसको लेकर यात्रा करें।

अशुभ मुहूर्तराहुकाल-सायंकाल 04:30 बजे से 06 बजे तक

क्या न करें-पिता की किसी बात की अवज्ञा मत करें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। अध्यात्म (Spirituality News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

सुजीत जी महाराज author

सुजीत जी महाराज ज्योतिष और वास्तु विज्ञान एक्सपर्ट हैं जिन्हें 20 वर्षों का ज्योतिष, तंत्र विज्ञान का अनुभव हासिल हैं। 25000 से ऊपर लेख देश के कई बड़...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited