12 January 2025 Panchang: पंचांग से जानिए कब किया जाएगा शनि प्रदोष व्रत का पारण, कब से कब तक रहेगा राहुकाल

12 January 2025 Panchang (आज का पंचांग 12 जनवरी 2025): पौष मास की शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि के दिन सूर्योदय सुबह 7 बजकर 18 मिनट होगा। अब जानिए आज का पूरा पंचांग।

Aaj Ka Panchang

12 January 2025 Panchang (आज का पंचांग 12 जनवरी 2025): परम पवित्र पौष माह शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि दिन रविवार है। प्रदोष व्रत का पारण करें। रविवार व्रत भी आज ही है।यह व्रत बहुत ही पुण्यदायी होता है। सूर्य उपासना का दिवस है। श्री अदित्यह्र्दयस्तोत्र का 03 पाठ करें। अन्न -वस्त्र ,कम्बल का दान करें।सूर्य कल्याण करते हैं।चतुर्दशी को श्री गणेश जी की उपासना से नव ग्रह जल्द प्रसन्न होते हैं। गणपति जी के नाम का मानसिक जप करें। आज गंगा स्नान करें।पौष माह में शंकर जी की उपासना भी बहुत ही पुण्यदायी है।शिव पुराण के पाठ से धन आगमन व शुभता का आगमन होता है,पुण्य की प्राप्ति होती है। पौष माह में कम्बल व ऊनी वस्त्रों के दान करने से मनोवांछित फल मिलते हैं। गंगा स्नान व दान पुण्य करने से सभी पाप नष्ट होते हैं व आपका प्रगति मार्ग प्रशस्त होता है । प्रातःकाल शिव मन्दिर जाएं ,उपासना करें। रूद्राभिषेक करें।भगवान शंकर की भक्ति प्राप्त करने के लिए बेल पत्र व गंगा जल शिवलिंग को समर्पित करें। आज गुड़ व मसूर का दान करें। अब जानिए आज का पूरा पंचांग।

12 January 2025 Panchang (आज का पंचांग 12 जनवरी 2025)संवत-पिङ्गला विक्रम संवत 2081

माह-पौष, शुक्ल पक्ष,पर्व -रविवार ,,व्रत -चतुर्दशी व्रत

तिथि- चतुर्दशी

दिवस -रविवार

सूर्योदय-07:18am

सूर्यास्त-05:35pm

नछ्त्र- मृगशिरा 11:25am तक फिर आद्रा

End Of Feed