13 January 2025 Panchang: कल पौष पूर्णिमा से कुंभ मेले का होगा शुभारंभ, पंचांग से जानें कल के शुभ-अशुभ मुहूर्त

13 January 2025 Panchang: इस दिन पौष पूर्णिमा मनाई जाएगी। इसके अलावा इस दिन से कुंभ मेले का शुभारंभ होगा। जानिए 13 जनवरी का पूरा पंचांग शुभ मुहूर्तों समेत।

13 January 2025 Panchang

13 January 2025 Panchang: कल परम पवित्र पौष माह शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा है। पूर्णिमा व्रत नियम पूर्वक करें। इस दिन अन्न -वस्त्र ,कम्बल का दान करें। पूर्णिमा को श्री शिव जी की उपासना से नव ग्रह जल्द प्रसन्न होते हैं। इसलिए भगवान शंकर के नाम का मानसिक जप करें। गंगा स्नान करें। पौष माह में शंकर जी की उपासना भी बहुत ही पुण्यदायी है। शिव पुराण के पाठ से धन आगमन व शुभता का आगमन होता है, पुण्य की प्राप्ति होती है। पौष माह में कम्बल व ऊनी वस्त्रों के दान करने से मनोवांछित फल मिलते हैं। गंगा स्नान व दान पुण्य करने से सभी पाप नष्ट होते हैं व आपका प्रगति मार्ग प्रशस्त होता है। प्रातःकाल शिव मन्दिर जाएं , उपासना करें। रूद्राभिषेक करें। भगवान शंकर की भक्ति प्राप्त करने के लिए बेल पत्र व गंगा जल शिवलिंग को समर्पित करें। पूर्णिमा व्रत में चन्द्रमा को अर्ध्य देकर फलाहारी भोजन करें।

पौष पूर्णिमा मुहूर्त 2025 (Paush Purnima Muhurat 2025)

पौष पूर्णिमा13 जनवरी 2025, सोमवार
पूर्णिमा तिथि प्रारम्भ 13 जनवरी 2025 को 05:03 AM
पूर्णिमा तिथि समाप्त14 जनवरी 2025 को 03:56 AM

13 जनवरी 2025 पंचांग (13 January 2025 Panchang)

संवत---पिङ्गला

विक्रम संवत 2081

माह-पौष, शुक्ल पक्ष

व्रत -पूर्णिमा व्रत

तिथि- पूर्णिमा

दिवस -सोमवार

सूर्योदय-07:18am

सूर्यास्त-05:35pm

नछ्त्र- आद्रा 10;39 am तक फिर पुनर्वसु

चन्द्र राशि - मिथुन ,स्वामी-बुध

End Of Feed