15 May 2024 Panchang In Hindi: आज मनाई जाएगी मां बगलामुखी जयंती, नोट करें लें दिन भर के सभी शुभ-अशुभ मुहूर्त

15 May 2024 Panchang In Hindi: आज वैशाख शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि है। इस दिन बगलामुखी जयंती मनाई जाती है। जानिए 15 मई के शुभ-अशुभ मुहूर्त, राहुकाल, अभिजित मुहूर्त, प्रदोष काल समय समेत पूरा पंचांग।

15 May 2024 Panchang In Hindi

15 May 2024 Panchang In Hindi: आज बगलामुखी जयंती का पावन पर्व मनाया जायेगा। मान्यता है इस दिन मां बगलामुखी की पूजा करने से शत्रुओं से छुटकारा मिल जाता है। इसके अलावा इस दिन मासिक दुर्गाष्टमी भी रहेगी। पंचांग अनुसार इस दिन राहुकाल दोपहर 12 बजकर 18 मिनट से दोपहर 1 बजकर 59 मिनट तक रहेगा। सूर्य देव वृषभ राशि में तो चंद्र देव कर्क राशि में रहेंगे। इस दिन अभिजित मुहूर्त नहीं है। जानिए 15 मई का पूरा पंचांग।

15 मई 2024 पंचांग (15 May 2024 Panchang)

संवत- पिङ्गला विक्रम संवत 2081

माह-वैशाख ,शुक्ल पक्ष

तिथि-अष्टमी

दिन-बुधवार

व्रत- माता बंगलामुखी प्रगटीकरण व्रत।

End Of Feed