16 Somvar Vrat Katha In Hindi: 16 सोमवार व्रत कथा से जानिए इस व्रत का महत्व

16 Somvar Vrat Katha: सोमवार व्रत कथा के अनुसार एक बार माता पार्वती ने भगवान शिव के साथ चौसर खेल खेलने की इच्छा जताई। माता पार्वती ने पुजारी से पूछा कि बताइए इस खेल में जीत किसकी होगी पुजारी ने बिना सोचे समझे महादेव के जीतने की बात कह दी। जिस पर माता पार्वती ने पुजारी को श्राप दिया।

16 somvar vrat katha

Solah Somvar Vrat Katha In Hindi: जानिए शिव-पार्वती के चौसर खेलने की कथा

Solah Somvar Vrat Katha In Hindi: हिंदू धर्म में सोमवार व्रत का काफी महत्व माना जाता है। इस व्रत में भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा की जाती है। कहते हैं जो व्यक्ति सच्चे मन से विधि विधान 16 सोमवार व्रत करता है उसकी सारी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं। इस व्रत का प्रारंभ सावन के सोमवार से, चैत्र, वैशाख, कार्तिक और माघ महीने के शुक्ल पक्ष के पहले सोमवार से भी किया जा सकता है। जो व्यक्ति भी इस व्रत को करता है उसके लिए सोमवार व्रत की कथा पढ़ना जरूरी माना जाता है। यहां जानिए सोलह सोमवार व्रत कथा हिंदी में।

Shiv Chalisa In Hindi

सोलह सोमवार व्रत की कथा हिंदी में (Solah Somvar Vrat Ki Katha In Hindi)

जब भ्रमण करते हुए शिव पार्वती मृत्युलोक पहुंचे

एक समय की बात है जब महादेवजी अपनी पत्नी पार्वती जी के साथ भ्रमण करते हुए मृत्युलोक के अमरावती नगरी में आए थे। वहां के राजा ने भव्य शिव मंदिर बनवाया था। भ्रमण करते सम शिव-पार्वती भी वहां ठहर गए।

पार्वती माता ने चौसर खेलने की इच्छा जताई

पार्वतीजी ने भगवान शिव से कहा- हे नाथ! आओ, चौसर-पांसे खेलें। खेल प्रारंभ हो गया। शिवजी ने कहा कि पार्वती मैं ही जीतूंगा। इस प्रकार उनकी आपस में वार्तालाप होने लगी। उस समय एक पुजारी जी पूजा करने आए। पार्वतीजी ने पुजारी से पूछा कि बताइए जीत किसकी होगी? पुजारी ने कहा कि इस खेल में महादेव ही जीतेंगे क्योंकि उनके समान इस खेल में दूसरा कोई पारंगत नहीं हो सकता।

माता पार्वती ने पुजारी को दिया श्राप

इस तरह से खेल प्रारंभ हो गया हो जीत माता पार्वती की हुई। माता ने क्रोध में आकर पुजारी को कोढ़ी होने का श्राप दे दिया और कहा कि तूने मिथ्या भाषण किया जिसका फल अब तूझे भोगना होगा। माता का श्राप पाते ही पुजारी कोढ़ी हो गया। शिव-पार्वती जी वहां से चले गए। कुछ समय उस स्थान पर अप्सराएं पूजा करने के लिए आईं जहां पुजारी पड़ा था। अप्सराओं ने पुजारी से उसके कोढ़ी होने का कारण पूछा। पुजारी ने सब बातें बता दीं।

अप्सराओं ने पुजारी को 16 सोमवार व्रत करने के लिए कहा

पुजारी ने अप्सराओं के कहने पर 16 सोमवार व्रत किया जिससे उसके सारे संकट दूर हो गए। कुछ दिनों बाद भगवान शंकर और माता पार्वती पुन: उस मंदिर में आए पुजारी को रोगमुक्त देखकर माता पार्वती ने उससे पूछा- मेरे श्राप से मुक्ति पाने के लिए तुमने ऐसा कौन सा उपाय किया। तब पुजारी ने बताया कि उसने 16 सोमवार व्रत किया जिससे उसके सारे दुख दूर हो गए।

माता पार्वती ने भी रखा 16 सोमवार व्रत

पुजारी के बताने पर माता पार्वती ने अपने पुत्र कार्तिकेय से मिलने की इच्छा से ये व्रत रखा। व्रत के प्रभाव से कार्तिकेय अपनी माता से मिलने पहुंचे। फिर कार्तिकेयजी ने पूछा कि मां क्या कारण है कि मेरा मन सदा आपके चरणों में लगा रहता है। तब माता पार्वती ने अपने पुत्र को भी इस व्रत का महत्व बताया। तब कार्तिकेयजी ने भी ये व्रत किया जिससे उन्हें उनका बिछड़ा हुआ मित्र वापस मिल गया। तब कार्तिकेय जी के मित्र ने भी सोलह सोमवार व्रत किया और इस व्रत के परिणामस्वरूप उनका विवाह राजा की कन्या से हुआ।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (spirituality News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लवीना शर्मा author

धरती का स्वर्ग कहे जाने वाले जम्मू-कश्मीर की रहने वाली हूं। पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएट हूं। 10 साल से मीडिया में काम कर रही हूं। पत्रकारिता में करि...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited