16 Somwar Vrat Starting Date 2024: जानिए 2024 में 16 सोमवार व्रत कब शुरू करें, कौन- कौन सी है शुभ तिथि
16 Somwar Vrat Starting Date 2024 (16 सोमवार व्रत कब शुरू करें 2024): 16 सोमवार का व्रत भगवान शिव को समर्पित है। ऐसा माना जाता है कि मनवांछित वर की प्राप्ति के लिए 16 सोमवार का व्रत करना उत्तम होता है। ऐसे में आइए जानते हैं साल 2024 में कब से 16 सोमवार का व्रत शुरू कर सकते हैं।
इन तिथियों में कर सकते हैं 16 सोमवार शुरू 2024 ( You can start 16th Monday on these Dates )
18 मार्च 2024- फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष का नवमी तिथि के दिन साल 2024 का सोलह सोमवार शुरू करने का शुभ दिन है। इस दौरान होलाष्टक होगा इस समय कोई भी शुभ काम शुरू नहीं किया जाता है। यदि आप चाहें तो इस मुहूर्त को छोड़ सकते हैं।
8 अप्रैल 2024 - चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि को सोलह सोमवार शुरू करने का दूसरा शुभ मुहूर्त बनेगा।
13 मई 2024- वैशाख की शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को सोलह सोमवार आरंभ करने का तीसरा शुभ दिन होगा।
20 मई 2024- इस दिन वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की द्वादश तिथि है। यह दिन सोलह सोमवार शुरू करने का चौथा शुभ दिन होगा।
27 मई 2024- इस दिन ज्येषठ माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि है। इस दिन सोलह सोमवार शुरू करने का पांचवा शुभ मुहूर्त होगा।
3 जून 2024- इस दिन ज्येषठ माह के कृष्ण पक्ष की द्वादशी तिथि है। इस दिन सोलह सोमवार शुरू करने का छठा शुभ मुहूर्त होगा।
15 जुलाई 2024- इस दिन आषाढ़ माह शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि है। इस दिन सोलह सोमवार शुरू करने का सातवां शुभ दिन होगा।
22 जुलाई 2024- इस दिन सावन माह के कृष्ण पक्ष की एकंम तिथि है। यह दिन सोलह सोमवार शुरू करने की सबसे उत्तम तिथि है।
2 सितंबर 2024- इस दिन भादव महीने की कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि है। यह दिन सोलह सोमवार शुरू करने शुभ होगा।
9 सितंबर 2024- इस दिन भादव महीने की कृष्ण पक्ष की षष्ठी तिथि है। इस दिन भी सोलह सोमवार शुरू करने का शुभ मुहूर्त है।
16 सितंबर 2024- भाद्रपद महीने की शुक्ल पक्ष की त्रियोदशी तिथि को ये व्रत आरंभ कर सकते हैं।
7 अक्टूबर 2024 - आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को भी सोलह सोमवार का व्रत शुरू कर सकते हैं।
14 अक्टूबर 2024- आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि को भी सोलह सोमवार का व्रत शुरू कर सकते हैं।
21 अक्टूबर 2024- कार्तिक माह कृष्ण पक्ष की चतुर्थि तिथि को भी सोलह सोमवार का व्रत शुरू कर सकते हैं।
28 अक्टूबर 2024- कार्तिक माह कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को भी सोलह सोमवार का व्रत शुरू कर सकते हैं।
9 दिसंबर 2024- मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को साल 2024 का सोलह सोमवार शुरू करने का अंतिम शुभ मुहूर्त होगा।
Solah Somwar Vrat Importance ( सोलह सोमवार व्रत का महत्व)
सनातन धर्म में सोलह सोमवार के व्रत का बहुत महत्व है। ये व्रत भगवान भोलेनाथ को समर्पित है। ऐसी मान्यता है कि इस व्रत को करने से साधक को मनवांछित फल की प्राप्ति होती है। यदि कोई कुंवारी कन्या सोलह सोमवार का व्रत करती हैं तो महादेव की कृपा से उसे सुयोग्य वर की प्राप्ति होती है। मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए भी इस व्रत को सबसे उत्तम माना गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अध्यात्म और ज्योतिष की दुनिया बेहद दिलचस्प है। यहां हर समय कुछ नया सिखने और जानने को मिलता है। अगर आ...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited