16 Somwar Vrat Starting Date 2024: जानिए 2024 में 16 सोमवार व्रत कब शुरू करें, कौन- कौन सी है शुभ तिथि

16 Somwar Vrat Starting Date 2024 (16 सोमवार व्रत कब शुरू करें 2024): 16 सोमवार का व्रत भगवान शिव को समर्पित है। ऐसा माना जाता है कि मनवांछित वर की प्राप्ति के लिए 16 सोमवार का व्रत करना उत्तम होता है। ऐसे में आइए जानते हैं साल 2024 में कब से 16 सोमवार का व्रत शुरू कर सकते हैं।

16 Somwar Vrat Starting Date 2024

16 Somwar Vrat Starting Date 2024 (16 सोमवार व्रत कब शुरू करें 2024): सोलह सोमवार के व्रत का हिंदू धर्म में बहुत महत्व है। इस व्रत को करने से मनवांछित फल की प्राप्ति होती है। ये व्रत भगवान शिव को समर्पित है। लगातार 16 सोमवार तक इस व्रत को किया जाता है। इस व्रत को करने से पहले इस व्रत को करने का संकल्प किया जाता है। यदि आपकी कोई मनोकामना भी है तो इस व्रत को कर सकते हैं। सोलह सोवमार का व्रत करने से हर मनोकामना की पूर्ति होती है। यूं तो सोलह सोमवार का व्रत शुरू करने के लिए सावन का महीना सबसे उत्तम माना गया है, लेकिन उसके अलावा भी जिस महीने में शुभ मुहूर्त और शुभ तिथि को इस व्रत को आरंभ किया जा सकता है। ऐसे में आइए जानते हैं साल 2024 में सोलह सोमवार का व्रत कब से शुरू किया जा सकता है। कौन- कौन सी होगी शुभ तिथि।

संबंधित खबरें

इन तिथियों में कर सकते हैं 16 सोमवार शुरू 2024 ( You can start 16th Monday on these Dates)

संबंधित खबरें

18 मार्च 2024- फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष का नवमी तिथि के दिन साल 2024 का सोलह सोमवार शुरू करने का शुभ दिन है। इस दौरान होलाष्टक होगा इस समय कोई भी शुभ काम शुरू नहीं किया जाता है। यदि आप चाहें तो इस मुहूर्त को छोड़ सकते हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed