18 December 2024 Panchang In Hindi: कल मनाई जाएगी संकष्टी चतुर्थी, जान लें पूजा का मुहूर्त और चंद्रोदय समय

18 December 2024 Panchang In Hindi: पंचांग अनुसार 18 दिसंबर को संकष्टी चतुर्थी व्रत रखा जाएगा। इस व्रत में भगवान गणेश और चांद की पूजा की जाती है। चलिए आपको बताते हैं कल पूजा का शुभ मुहूर्त क्या रहेगा।

18 December 2024 Panchang In Hindi

18 December 2024 Panchang In Hindi: इस दिन परम पवित्र पौष माह कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि सुबह 10 बजकर 6 मिनट तक रहेगी। इसके बाद चतुर्थी लग जाएगी। इस दिन श्री गणेश उपासना करें। भैरो पूजा तिथि भी है। बटुक भैरव स्तोत्रम पाठ का बहुत महत्व है। शिव उपासना करें। वह पालनकर्ता व कल्याणकारी हैं। भगवान के नाम का मानसिक जप करें।गंगा स्नान करें। पौष माह में शंकर जी की उपासना बहुत ही पुण्यदायी है। शिव पुराण के पाठ से धन आगमन व शुभता का आगमन होता है, पुण्य की प्राप्ति होती है। सात अन्न के दान करने से मनोवांछित फल मिलते हैं। बुधवार व्रत फलाहारी होता है। बुध के बीज मंत्र का जप समृद्धि देगा। इस माह गंगा स्नान व दान पुण्य करने से पाप नष्ट होते हैं व आपका प्रगति मार्ग प्रशस्त होता है तथा भगवान विष्णु जी की भक्ति प्राप्त होती है। प्रातःकाल शिवलिंग पर जलाभिषेक करें। माता-पिता का आशीर्वाद लेते रहें। राहु से सम्बंधित द्रव्य उड़द व कम्बल का दान करें।

अखुरथ संकष्टी चतुर्थी चंद्रोदय समय 2024 (Sankashti Chaturthi Chandrodaya Samay 2024)

संकष्टी के दिन चन्द्रोदय - 08:27 पी एम

चतुर्थी तिथि प्रारम्भ - 18 दिसम्बर 2024 को 10:06 ए एम बजे

End Of Feed