19 July 2024 Panchang: पंचांग से जानिए आज के शुभ मुहूर्त, राहुकाल, अभिजीत मुहूर्त, प्रदोष काल सबकुछ

19 July 2024 Panchang In Hindi: आज त्रयोदशी तिथि शाम 7 बजकर 43 मिनट तक रहेगी। इसके बाद चतुर्दशी तिथि लग जाएगी। इस दिन से जया पार्वती व्रत की भी शुरुआत हो जाएगी। यहां आप जानेंगे 19 जुलाई का पूरा पंचांग।

Aaj Ka Panchang 19 July 2024

19 July 2024 Panchang In Hindi: 19 जुलाई का दिन बेहद खास होने वाला है क्योंकि इस दिन शुभ रवि योग रहेगा। पंचांग अनुसार रवि योग की शुरुआत सुबह 5 बजकर 35 मिनट से होगी और समाप्ति रात 11 बजकर 21 मिनट पर होगी। इसके अलावा इस दिन जया पार्वती व्रत भी रहेगा। ये व्रत सुहागिन महिलाओं के लिए बेहद खास होता है। यहां आप जानेंगे आज के सभी शुभ मुहूर्त, राहुकाल और अभिजित मुहूर्त।

19 July 2024 Panchang In Hindi

संवत- पिङ्गला विक्रम संवत 2081

माह-आषाढ़ ,शुक्ल पक्ष

तिथि- त्रयोदशी 07:43pm तक फिर चतुर्दशी।

End Of Feed