20 September 2024 Panchang: पंचांग से जानिए पितृ पक्ष के तीसरे श्राद्ध का मुहूर्त क्या रहेगा और राहुकाल कब लगेगा

20 September 2024 Panchang: 20 तारीख को पितृ पक्ष का तृतीया श्राद्ध है। इसे तीज श्राद्ध के नाम से भी जाना जाता है। यहां हम आपको बताएंगे इस दिन का पूरा पंचांग राहुकाल, अभिजित मुहूर्त और श्राद्ध मुहूर्त समेत।

20 September 2024 Panchang In Hindi

20 September 2024 Panchang: इस दिन आश्विन कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि रात 9 बजकर 15 मिनट तक रहेगी। ऐसे में इस दिन पितृ पक्ष का तीसरा श्राद्ध मनाया जाएगा। श्राद्ध के लिए कुतुप, रौहिण आदि मुहूर्त शुभ माने जाते हैं। कहते हैं इन मुहूर्तों में पितरों का श्राद्ध करने से उनकी आत्मा को शांति प्राप्त होती है। चलिए जानते हैं 20 तारीख को पितृ पक्ष के तीसरे श्राद्ध का मुहूर्त क्या रहेगा, राहुकाल कब से कब तक रहेगा और अभिजित मुहूर्त क्या रहने वाला है।

Pitru Paksha 2024 Tritiya Tithi Shradh Muhurat (पितृ पक्ष 2024 तृतीया तिथि श्राद्ध मुहूर्त)

तृतीया श्राद्ध20 सितंबर 2024, शुक्रवार
कुतुप मूहूर्त 11:50 ए एम से 12:39 पी एम
रौहिण मूहूर्त12:39 पी एम से 01:27 पी एम
अपराह्न काल01:27 पी एम से 03:54 पी एम
तृतीया तिथि प्रारम्भ20 सितम्बर 2024 को 12:39 ए एम बजे
तृतीया तिथि समाप्त20 सितम्बर 2024 को 09:15 पी एम बजे

20 सितंबर 2024 पंचांग (20 September 2024 Panchang In Hindi)

संवत---पिङ्गला विक्रम संवत 2081
माह-आश्विन ,कृष्ण पक्ष
तिथि- द्वितीया व्रत- पितृ पक्ष श्राद्ध तृतीया
End Of Feed