2023 Horoscope: विश्व में भारत का बजेगा डंका, चीन की होगी हार, BJP को मिलेगा लाभ, देखें नए साल की कुंडली

2023 India Horoscope: नया साल कई मामलों में भारत के लिए शुभ साबित होने वाला है। अंकज्योतिष के हिसाब से भारत नये साल में विश्व गुरु बनने की तरफ अग्रसर होगा। भारत चीन विवाद बढ़ेगा जिसमें चीन को परास्त होना पड़ेगा।

rashifal 2023

भारत के लिए कैसा रहेगा नया साल?

Numerology Prediction 2023: अंक 07 का स्वामीग्रह केतु है। जिस जातक का जन्म किसी भी माह तथा वर्ष में 07,16 या 25 को हुआ है वो अंक 07 के जन्मांक के प्रभाव में आएंगे उनके लिए यह वर्ष मंगलकारी है; साथ में अंक 05 ,06 व 08 अंक के जातक जो मीडिया, मेडिकल तथा प्रबंधकीय फील्ड में हैं वो बहुत ही सफल रहेंगे। जन्मांक 09 के जातक बहुत ही कर्मयोगी तथा आध्यात्मिक होते हैं। जिस भी कार्य को हाथ में लेते हैं उसको अंजाम तक पहुंचा कर के ही मानते हैं। धार्मिक गुरु होते हैं। विद्यालयों के प्रबंधक होते हैं।राजनीति के लिए यह अंक बहुत अनुकूल है। बैंकिंग, मीडिया, सिविल सेवा तथा पुलिस सेवा में उच्च पदों को प्राप्त करेंगे। शनि ,शुक्र तथा बुध आपस में परम मित्र है। अंक 08 इसका सबसे प्रिय मित्र अंक है। 2023 का अंक 07 है।06 का स्वामीग्रह शुक्र इसका मित्र है।बुध शनि व शुक्र का मित्र है।

स्वास्थ्य- स्वास्थ्य सुख में केतु का प्रभाव बहुत बेहतर नहीं है। केतु मार्च व नवम्बर में जन्मांक 03 व 09 के जातकों को थोड़ी परेशानी उत्पन्न कर सकता है। फरवरी तथा मार्च में हेल्थ में जन्मांक 09 के लोग नेत्र रोग के प्रति सचेत रहें। शुगर तथा उदर विकार की समस्या आ सकती है। बीपी के मरीजों के लिए सितम्बर तथा नवम्बर का महीना कष्टप्रद है।

व्यवसाय तथा नौकरी- आईटी,बैंकिग व मैनेजमेंट फील्ड से जुड़े जन्मांक 05 व 08 के लोग इस वर्ष सफलता की प्राप्ति करेंगे। अगस्त के बाद आफिस की तरफ से विदेश जाने का अवसर प्राप्त होगा। मीडिया,आई टी, तथा फ़िल्म फील्ड के जातकों के लिए यह वर्ष बहुत अनुकूल है। इस वर्ष जाँब चेंज के अवसर बन सकते हैं। अंक 04 व 06 के जातक जाँब में प्रोमोशन से लाभान्वित होंगे। छात्र सफल रहेंगे। व्यवसाय में प्रोग्रेस है।

लव लाइफ तथा दाम्पत्य जीवन- इस वर्ष जन्मांक 05,07 व 09 की लव लाइफ बहुत ही सफल रहेगी। दाम्पत्य जीवन सुखद रहेगा। जन्मांक 03 व 09 के जातकों को जीवन साथी को मार्च तक स्वास्थ्य से परेशानी हो सकती है।इस वर्ष प्रेम, विवाह का रूप लेगा,इसके लिए फरवरी के बाद का समय अनुकूल है। आपके लव लाइफ के लिए जून से नवम्बर तक का समय बेहतर है।

व्यवसाय व आर्थिक स्थिति-जन्मांक 03,06 तथा 07 के लिए व्यवसाय इस वर्ष बेहतर है। आर्थिक स्थिति 15 मार्च के बाद बेहतर रहनी चाहिए।सितंबर व नवम्बर में जन्मांक 02 व 03 के जातक जमीन व वाहन खरीद सकते हैं। धन आगमन होगा।

शुभ समय- अंक 01 के लिए मार्च से अगस्त व शेष 05,07 व 09 के लिए दिसम्बर माह शुभ है।

उपाय- भैरो उपासना करें। माता काली जी की उपासना करें।गणेश जी की पूजा करें।बुध व केतु के बीज मंत्र का जप करें।गाय को बुधवार को पालक खिलाएं। समय समय पर शुभ मुहूर्त में रुद्राभिषेक कराते रहें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

सुजीत जी महाराज author

सुजीत जी महाराज ज्योतिष और वास्तु विज्ञान एक्सपर्ट हैं जिन्हें 20 वर्षों का ज्योतिष, तंत्र विज्ञान का अनुभव हासिल हैं। 25000 से ऊपर लेख देश के कई बड़...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited