28 October 2024 Panchang: कल मनाई जाएगी रमा एकादशी और गोवत्स द्वादशी, जान लें पूजा का शुभ मुहूर्त और राहुकाल समय

28 October 2024 Panchang: पंचांग अनुसार 28 तारीख को रमा एकादशी और गोवत्स द्वादशी मनाई जाएगी। सनातन धर्म में इन दोनों ही त्योहारों का विशेष महत्व माना जाता है। यहां आप जानेंगे 28 तारीख के शुभ-अशुभ मुहूर्त पंचांग अनुसार।

28 October 2024 Panchang

28 October 2024 Panchang: पंचांग अनुसार 28 तारीख को रमा एकादशी मनाई जाएगी। ये तिथि 27 अक्टूबर की सुबह 05:23 से 28 अक्टूबर की सुबह 07:50 तक रहेगी। वहीं इस दिन गोवत्स द्वादशी व्रत भी रखा जाएगा। नक्षत्र पूर्वाफाल्गुनी 03:25 pm तक फिर उत्तराफाल्गुनी लग जाएगा। चंद्र देव 10:12am तक सिंह राशि में रहेंगे और इसके बाद कन्या में प्रवेश कर जाएंगे। जानिए 28 अक्टूबर का पूरा पंचांग।

28 अक्टूबर 2024 पंचांग (28 October 2024 Panchang)

संवत---पिङ्गला विक्रम संवत 2081 माह-कार्तिक ,कृष्ण पक्ष

तिथि- एकादशी 07:51 am तक फिर द्वादशी,व्रत-द्वादशी व सोमवार व्रत,

End Of Feed