30 October 2024 Panchang: पंचांग से जानिए छोटी दीवाली के दिन क्या होगा पूजा का शुभ मुहूर्त, जानिए कब से कब तक रहेगा राहुकाल
30 October 2024 Panchang (30 अक्तूबर 2024 पंचांग): कार्तिक महीने की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि के दिन छोटी दीवाली का त्योहार मनाया जाएगा। आज के दिन त्रयोदशी 01:15 pm तक रहेगी। आइए जानें आज का पूरा पंचांग।
30 October 2024 Panchang
30 October 2024 Panchang (30 अक्तूबर 2024 पंचांग): आज के दिन छोटी दीवाली का त्योहार मनाया जाएगा। इस दिन को नरक चतुर्दशी के नाम से भी जाना जाता है। आज के दिन सूर्योदय सुबह 06:25 पर होगी। नरक चतुर्दशी के दिन शाम के समय में यम दीपक जलाया जाता है। काली चौदस के दिन रात्रि 11:43से 12:24तक निशिता काल रहेगा। इस मुहूर्त में काली चौदस की पूजा की जा सकती है। आइए जानें आज का पूरा पंचांग।
Narak Chautrdashi Date, Time, Puja vidhi 2024
नरक चतुर्दशी दीप दान शुभ मुहूर्त (Narak Chaturdashi deep time 2024)
नरक चतुर्दशी पर यम के नाम का दीपक प्रदोष काल में लगाया जाता है। आज के दिन दिन दीप दान का शुभ मुहूर्त शाम 05 बजकर 30 मिनट से रात 07 बजकर 02 मिनट तक रहेगा
30 October 2024 Panchang (30 अक्तूबर 2024 पंचांग)संवत-पिङ्गला विक्रम संवत 2081
माह-कार्तिक ,कृष्ण पक्ष
तिथि- त्रयोदशी 01:15 pm तक फिर चतुर्दशी
दिवस -बुधवार
सूर्योदय-06:25am
सूर्यास्त-05:58 pm
नक्षत्र-हस्त 09:45 pm तक फिर चित्रा
चन्द्र राशि - कन्या राशि,स्वामी ग्रह -बुध
सूर्य राशि- तुला,स्वामी ग्रह-शुक्र
करण- वणिज 01:25pm तक फिर विष्टि
योग: वैधृति 08;54am तक फिर विष्कुम्भ
शुभ मुहूर्त1अभिजीत-11:50am से 12:35 pm तक।
2विजय मुहूर्त-02:21pm से 03:22 pm तक
3गोधुली मुहूर्त--06:21pm से 07:21 pm तक
4 ब्रम्ह मुहूर्त-4:03m से 05:09am तक
5अमृत काल-06:04am से 07;41am तक
6निशीथ काल मुहूर्त-रात्रि 11:43से 12:24तक रात
संध्या पूजन-06:22 pm से 07:05pm तक
दिशा शूल -उत्तर दिशा। इस दिशा में यात्रा से बचें।दिशाशूल के दिन उस दिशा की यात्रा करने से बचते हैं,यदि आवश्यक है तो एक दिन पहले प्रस्थान निकालकर फिर उसको लेकर यात्रा करें।
अशुभ मुहूर्तराहुकाल-दोपहर 03 बजे से 04:30 तक
क्या करें-आज चतुर्दशी है। कार्तिक माह की इस पवित्र तिथि को छोटी दीपावली मनाते हैं। आज हनुमान जयन्ती का पावन दिवस है। हनुमान जी के पूजा हेतु सुंदर व्रत करें।आज स्वर्ण क्रय करें। कपड़े लें।चांदी के बर्तन लें।हीरे के आभूषण क्रय करें। माता लक्ष्मी जी की उपासना भी आज की जाती है। जीवन को प्रसन्नमय व उन्नतिशील करने के लिए श्री सूक्त का पाठ करें। बंगलामुखी माता का पूजन करें। आरोग्यता के लिए लोग आज हनुमान बाहूक का पाठ कर सकते हैं। फलाहार व्रत व भगवान गणेश व लक्ष्मी पूजा भी की जाती है। यह व्रत करने से जन्म जन्मांतर के पाप व वर्तमान रोग नष्ट होते हैं तथा उम्र लंबी होती है। मनोवांछित सफलता की प्राप्ति व आर्थिक उन्नति के लिए कनकधारा स्तोत्र का पाठ करें । छोटी दीवाली के दिन घर के चौखट पर दीपक जलाएं। आज दीप दान भी करें। घरों को दीपों से सजाएं।
क्या न करें-आज घर में अशांति मत हो।सबसे प्यार से बोलें।वाणी में कड़वाहट न होकर माधुर्यता हो।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। अध्यात्म (Spirituality News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
सुजीत जी महाराज ज्योतिष और वास्तु विज्ञान एक्सपर्ट हैं जिन्हें 20 वर्षों का ज्योतिष, तंत्र विज्ञान का अनुभव हासिल हैं। 25000 से ऊपर लेख देश के कई बड़...और देखें
Rashifal 2025 In Hindi: सभी 12 राशियों के लिए नया साल कैसा रहेगा, यहां देखें मेष से मीन तक का राशिफल
Shani Rashi Parivartan 2025: शनि के राशि बदलते ही इन 4 राशियों का अच्छा समय होगा शुरू, धन-दौलत की नहीं होगी कमी
19 January 2025 Panchang (19 जनवरी 2025 आज का पंचांग): आज इतने बजे रहेगा राहुकाल, पंचांग के जानें दिशा शूल, शुभ मुहूर्त, तिथि और रविवार के उपाय
Havan Ahuti Mantra 108: हवन आहुति मंत्र 108 और हवन करने की विधि यहां देखें, जिससे पंडित जी न मिलें तो आप खुद भी कर सकते हैं हवन
Kaal Sarp Dosh Upay: मौनी अमावस्या पर कर लें ये 3 खास उपाय, कालसर्प दोष से मिलेगी मुक्ति तो घर में आएगी सुख और समृद्धि
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited