4 दिसंबर का शुद्ध पंचांग: जानिए शुभ-अशुभ मुहूर्त, राहुकाल, प्रदोष काल समय और भी बहुत कुछ

4 December 2024 Panchang: पंचांग अनुसार 4 दिसंबर 2024 को मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि दोपहर 01:11 तक रहेगी। इसके बाद चतुर्थी तिथि लग जाएगी। जानिए इस दिन के सभी शुभ-अशुभ मुहूर्त।

4 December 2024 Panchang

4 December 2024 Panchang: आज परम पवित्र शुभ मार्गशीर्ष माह शुक्ल पक्ष की तृतीया दिवस बुधवार है। तृतीया मंगलमय तिथि होती है। विघ्न नाशक गणेश जी की उपासना करें। गणपति जी संकट विनाशक हैं। आज शिवलिंग पर जलाभिषेक भी करें। ॐ नमः शिवाय मंत्र का जप करें। इस माह भगवान शिव की सगुण व निर्गुण दोनों उपासना अवश्य करें। पुरुषों के लिए तृतीया व्रत बहुत ही पुण्यदायी है। इस दिन गणेश जी की विधिवत उपासना होती है। गणेश जी के नाम का जप करें।आज व्रत करने से कष्ट नष्ट होते हैं, पुण्य की प्राप्ति होती है। गुड़ व गेंहू का दान करें तथा अपने वजन के बराबर अन्न दान करने से मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है। यह उपवास फलाहारी होता है। आज बुध व राहु के बीज मंत्र का जप समृद्धि देगा। इस मार्गशीर्ष माह में भगवान कृष्ण के नाम का जप व संकीर्तन करने से पाप नष्ट होते हैं व आपका प्रगति मार्ग प्रशस्त होता है तथा भगवान कृष्ण की भक्ति प्राप्त होती है। आज तुला दान की बहुत श्रेष्ठ तिथि है। शिव मंदिर में शिवलिंग पर गन्ने के रस से रुद्राभिषेक करें। गणेश जी को मोदक अर्पित करें। आज भैरो उपासना भी की जाती है। अब जानिए आज का पूरा पंचांग।

4 दिसंबर 2024 पंचांग

संवत---पिङ्गला

विक्रम संवत 2081

माह-मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष

पर्व -श्री गणेश जी के निमित्त व्रत

तिथि- तृतीया 01:11pm तक फिर चतुर्थी,दिवस -बुधवारर

End Of Feed