Aaj Ka Panchang 4 May 2024: आज मनाई जाएगी वरुथिनी एकादशी, नोट कर लें पूजा का समय और अन्य शुभ-अशुभ मुहूर्त

4 May 2024 Panchang In Hindi: पंचांग अनुसार 4 मई को वैशाख कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि है जिसे वरुथिनी एकादशी के नाम से जाना जाता है। इस एकादशी पर भगवान विष्णु की पूजा होती है। यहां जानिए वरुथिनी एकादशी के दिन का पंचांग।

Aaj Ka Panchang 4 May 2024

4 May 2024 Panchang In Hindi: हिंदू धर्म में वरुथिनी एकादशी का विशेष महत्व माना जाता है। 4 मई को ये एकादशी रात 8 बजकर 38 मिनट तक रहेगी इसके बाद द्वादशी लग जाएगी। इसके अलावा इस दिन त्रिपुष्कर योग भी रहेगा। योग की बात करें तो इस दिन सुबह 11 बजकर 4 मिनट तक इंद्र योग रहेगा। तो वहीं इसके बाद वैधृति योग लग जाएगा। सूर्य देव मेष राशि में रहेंगे तो चंद्र देव कुंभ राशि में विराजित रहेंगे। जानिए 4 मई को पूरा पंचांग।

वरूथिनी एकादशी 2024 पारण समय (Varuthini Ekadashi 2024 Parana Time)

वरूथिनी एकादशी 4 मई 2024, शनिवार को है। एकादशी तिथि 3 मई 2024 की रात 11:24 बजे से 4 मई की रात 08:38 बजे तक रहेगी। तो वहीं 5 मई को एकादशी व्रत पारण समय सुबह 05:37 से 08:17 बजे तक रहेगा।

4 मई 2024 का पंचांग (4 May 2024 Panchang In Hindi)

संवत-पिङ्गला

विक्रम संवत- 2081

माह-वैशाख ,कृष्ण पक्ष

तिथि- एकादशी, 08:39 pm तक फिर द्वादशी

End Of Feed