59 सालों बाद 'पांच प्रबल राजयोग' का संयोग, 5 राशियों की बदलेगी तकदीर, धन-धान्य का लगेगा अंबार

वैदिक ज्योतिष के अनुसार जब भी किसी ग्रह की चाल में परिवर्तन होता है तो कई तरह के विशेष योगों का निर्माण होता है। 24 सितंबर को एक ऐसे ही योग का निर्माण हुआ है। जानिए इस योग से किन राशियों को लाभ मिलने के प्रबल आसार रहेंगे।

मुख्य बातें
  • 24 सितंबर को शुक्र ने बुध की राशि कन्या में गोचर किया है।
  • जहां बृहस्पति और शनि पहले से ही वक्री अवस्था में मौजूद हैं।
  • बुध भी अपनी उच्च राशि कन्या में वक्री स्थिति में विराजमान हैं।

ज्योतिष शास्त्र की मानें तो राजयोग किसी भी व्यक्ति को रंक से राजा बनाने की क्षमता रखता है। कुंडली में बनने वाले शुभ योग व्यक्ति को हर काम में सफलता दिलाने में सहायक सिद्ध होते हैं। एक व्यक्ति की कुंडली में जितने अधिक राजयोग मौजूद होते हैं, वो व्यक्ति जीवन में उतनी ही अधिक सफलता प्राप्त करते हैं। वैदिक ज्योतिष के अनुसार जब भी कोई ग्रह गोचर या वक्री होता है और एक ग्रह की दूसरे ग्रह से युति बनती है तो कई तरह के विशेष योगों का निर्माण होता है। 24 सितंबर को एक ऐसे ही योग का निर्माण हुआ है। ज्योतिष जानकारों की मानें तो 59 साल बाद इस तरह का योग बना है।

59 साल बाद बना अद्भुत योग: 24 सितंबर को शुक्र ने बुध की राशि कन्या में गोचर किया है। जहां बृहस्पति और शनि पहले से ही वक्री अवस्था में मौजूद हैं। इसी के साथ बुध भी अपनी उच्च राशि कन्या में वक्री स्थिति में विराजमान हैं, जिससे कि दो प्रकार के नीचभंग राजयोग, बुधादित्य राजयोग, भद्र राजयोग और हंस पंच राजयोग का निर्माण हुआ है। जानिए इन योगों से किन राशियों को जबरदस्त लाभ प्राप्त होने वाला है।

5 राशियों को धन लाभ की प्रबल संभावना:

वृषभ राशि: इस राशि वालों को धन लाभ के प्रबल योग बन रहे हैं। बिजनेस करने वाले जातकों के लिए समय काफी शुभ साबित होने वाला है। खासतौर से इस राशि के जो लोग लोहे और पेट्रोल के व्यापार से जुड़े हैं उन्हें भरपूर लाभ प्राप्त होने वाला है। नवपंचम योग से आपको चौतरफा लाभ प्राप्त होता दिखाई दे रहा है।

End Of Feed