गणपति का रूप माना जाता है ये रुद्राक्ष, धारण करने से होता है शत्रुओं का नाश

Rudraksha: रुद्राक्ष का माना जा है शिवांश। शिव की आंखों के आंसू से प्रकट हुआ था रुद्राक्ष का पौधा। आठ मुखी रुद्राक्ष धारण करने से व्यक्तित्व में होता है विकास। यदि आप भी शिक्षा, स्वास्थ्य और संपदा में बढ़ोत्तरी चाहते हैं तो आज ही धारण करें गणपति का प्रतिरूप आठ मुखी रुद्राक्ष।

आठ मुखी रुद्राक्ष

मुख्य बातें
  • रुद्राक्ष धारण करने से हर तरह के भय का नाश होता है
  • आठ मुखी रुद्राक्ष धारण करने से होता है बुद्धि का विकास
  • चर्म, हृदय और नेत्र रोगों में होता है आठ रुद्राक्ष से लाभ


Rudraksha: हिमालय की गोद में पाया जाने वाला रुद्राक्ष का पेड़ अपने हर फल के लिए महत्व रखता है। पेड़ पर आने वाले हर तरह के रुद्राक्ष फिर चाहे वो एक मुखी हो या 14 मुखी, सभी का अपना अलग महत्व होता है। आठ मुखी रुद्राक्ष को स्वयं गणपति का प्रतिरूप कहा जाता है। रुद्राक्ष को शिवांश यानी शिव का अंश, रुद्र का अंश भी माना जाता है।

संबंधित खबरें

शिव पुराण के अनुसार रुद्राक्ष शिव के आंसू से उत्पन्न हुआ था। इसलिए इसका हर फल अत्यंत लाभकारी होता है। इन्हीं लाभकारी फलाें में आठ मुखी रुद्राक्ष एक है । आठ मुखी रुद्राक्ष को विशेषकर नेपाल के क्षेत्रों में विशेष रूप से देखा जाता है और भी। इस रुद्राक्ष में बहुत सी खूबियां हैं। आइये आपको बताते हैं आठ मुखी रुद्राक्ष धारण करने के लाभ।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed