Aaj Ka Ank Jyotish 03 June 2023: आज मूलांक 3 व 7 को मिलेगा जॉब में प्रमोशन, अंकफल अनुसार जानिए अपनी स्थिति
Ank Jyotish Numerology Predictions 03 June 2023: दैनिक अंक ज्योतिष भविष्यवाणी अनुसार आज का दिन कुछ मूलांक वालों के लिए बेहद शुभ रहने वाला है। आज वट सावित्री पूर्णिमा व्रत भी है जानिए ये कौन से मूलांक हैं। साथ ही आपके अंकफल आपके बारे में क्या कहते हैं, ये भी जानिए।
Numerology Horoscope Today
Ank Jyotish Numerology Predictions 03 June 2023, 03 जून 2023 का अंकफल: 03 का अंक गूढ़ आध्यात्मिक ज्ञान का प्रतीक है। यह अंक बहुत ही शुभ होता है। यह सफलता का मूल अंक है। 03 का स्वामीग्रह गुरु है। आज 03-06-2023 का भाग्यांक 07 रहेगा। अंक 07 का स्वामी ग्रह केतु ,शनि व शुक्र का मित्र है। गुरु, सूर्य व चन्द्रमा मित्र ग्रह हैं। सूर्य व शनि मित्र नहीं है। अंक 03 के मित्र अंक 01, 02 तथा 09 हैं। अपने जन्मांक के अनुसार आप आज अपना अंकफल देखें।
आज का अंक राशिफल, Numerology Today
1. जन्मांक 01-शुभ अंक-02 व 03
नौकरी व व्यवसाय- नौकरी में नामांक 05 व 07 की हेल्प से प्रगति होगी। केतु आज का भाग्य स्वामी है। सूर्य व बुध आपको नौकरी में प्रोमोशन दे सकता है।
स्वास्थ्य-बुध व केतु स्किन रोग से परेशानी दे सकता है। मूंग का दान करें।
2. जन्मांक 02-शुभ अंक-01 व 03
नौकरी व व्यवसाय- चन्द्रमा अंक व केतु भाग्यस्वामी है। भाग्यस्वामी केतु व शनि का प्रभाव रहेगा। नौकरी में कार्यों के दबाव को लेकर परेशानी रह सकती है। नामांक 07 व 08 का व्यक्ति व्यवसाय में लाभ दे सकता है।
स्वास्थ्य-आज आपकी हेल्थ अच्छी रहनी चाहिए।
3. जन्मांक 03- शुभ अंक-01 व 09
नौकरी व व्यवसाय-गुरु अंक व केतु भाग्य स्वामी है। गुरु व मित्र ग्रह मङ्गल नौकरी में प्रमोशन दे सकते हैं। दिनांक स्वामी गुरु के सपोर्ट से व्यवसाय में भी उन्नति है।
स्वास्थ्य-गुरु व केतु स्वास्थ्य बेहतर करेंगे।
4. जन्मांक 04-शुभ अंक-06 व 08
नौकरी व व्यवसाय- भाग्यांक 07 टीचिंग, बैंकिंग व मीडिया फील्ड में नौकरी करने वाले जातकों को आशातीत सफलता देगा। व्यवसाय में नामांक 04 व 08 से शुभ लाभ है।
स्वास्थ्य-स्वास्थ्य ठीक रहना चाहिए।
5. जन्मांक 05-शुभ अंक-04 व 07
नौकरी व व्यवसाय-भाग्यस्वामी केतु व गुरु का सहयोग हैं। नौकरी में अंक 05 व 07 से लाभ मिलेगा। नौकरी में प्रमोशन के संकेत हैं। बिजनेस में किसी रुके कार्य के प्रगति की संभावना है।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य बेहतर रहेगा।
6. जन्मांक 06-शुभ अंक-08 व 07
नौकरी व व्यवसाय- व्यवसाय में अंक स्वामी शुक्र व भाग्यस्वामी केतु का सपोर्ट है। आज सफलता का दिन है। नौकरी में नामांक 05 व 08 के उच्चाधिकारियों का सहयोग मिलेगा।
स्वास्थ्य-बीपी व शुगर के मरीज सावधानी बरतें।
7. जन्मांक 07-शुभ अंक-06 व 08
नौकरी व व्यवसाय-नौकरी में अपने परफार्मेंस से आप खुश रहेंगे। व्यवसाय में प्रगति है।
स्वास्थ्य- श्वांस के रोगी सावधानी बरतें।
8. जन्मांक 08-शुभ अंक-04 व 05
नौकरी व व्यवसाय- आज के दिन अंक स्वामी शनि व भाग्यस्वामी केतु का सपोर्ट रहेगा। नौकरी में प्रमोशन की तरफ प्रयास का समय है। भाग्य स्वामी केतु व मित्र शनि बहुत जल्द व्यवसाय में बड़ी सफलता दे सकते हैं ।
स्वास्थ्य-स्वास्थ्य सुख बेहतर रहेगा।
9. जन्मांक 09-शुभ अंक-01 व 02
नौकरी व व्यवसाय- आज का भाग्यस्वामी केतु व इस अंक का स्वामी मंगल व मित्र ग्रह गुरु व्यवसाय में लाभ देगा। नौकरी में नामांक 06 व 07 के उच्चधिकारियों के हेल्पफुल व्यवहार को लेकर खुश रहेंगे।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य सुख बेहतर रहना चाहिए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
सुजीत जी महाराज ज्योतिष और वास्तु विज्ञान एक्सपर्ट हैं जिन्हें 20 वर्षों का ज्योतिष, तंत्र विज्ञान का अनुभव हासिल हैं। 25000 से ऊपर लेख देश के कई बड़...और देखें
Aaj Ka Panchang 12 December 2024: पंचांग से जानिए मोक्षदा एकादशी के पारण का समय, कब से कब तक रहेगा राहुकाल
मेष वार्षिक राशिफल 2025 (Aries Yearly Horoscope): जानिए, मेष राशि वालों की आर्थिक, स्वास्थ्य, पारिवारिक और लव लाइफ के लिए कैसा रहेगा नया साल
Annapurna Jayanti Kab Hai 2024: इस दिन मनाई जाएगी अन्नपूर्णा जयंती, यहां जानिए सही तिथि, महत्व
Raksha Bandhan 2025 Date: अगले साल रक्षा बंधन का त्योहार कब मनाया जाएगा, नोट कर लें सही तारीख और मुहूर्त
Mokshada Ekadashi Parana Time 2024: मोक्षदा एकादशी व्रत का पारण कब किया जाएगा, यहां जानिए व्रत खोलने की विधि
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited