Aaj Ka Ank Jyotish 26 May 2023: आज इन मूलांक वालों पर लक्ष्मी मां की बरसेगी कृपा, बनेंगे अथाह धन के मालिक
Ank Jyotish Numerology Predictions 26 May 2023: दैनिक अंक ज्योतिष भविष्यवाणी अनुसार आज का दिन कुछ मूलांक वालों के लिए बेहद शुभ रहने वाला है। जानिए ये कौन से मूलांक हैं। साथ ही यहां देखें आपके अंकफल के अनुसार कैसा रहेगा आपका आज का दिन और क्या करना सही होगा और क्या नहीं।

Numerology Horoscope Today, 26 May 2023
आज का अंकफल, Numerology Horoscope today
1. जन्मांक 01-शुभ अंक-03 व 09
नौकरी व व्यवसाय-नौकरी व व्यवसाय में शनि व सूर्य के सहयोग से प्रगति होगी। भाग्यांक 02 आपको नौकरी में प्रोमोशन दे सकता है। व्यवसाय में संघर्ष संभावित है।
स्वास्थ्य- उदर रोग से परेशानी हो सकती है। मसूर व गुड़ का दान करें।
2. जन्मांक 02-शुभ अंक-01 व 09
नौकरी व व्यवसाय - नौकरी में कार्यों की अधिकता को लेकर परेशानी रहेगी। नामांक 01 व 09 के व्यक्ति का सहयोग व्यवसाय में लाभ दे सकता है।
स्वास्थ्य-आज आपकी हेल्थ अच्छी रहनी चाहिए।
3. जन्मांक 03- शुभ अंक-01 व 09
नौकरी व व्यवसाय - चन्द्रमा आज का भाग्यस्वामी व शनि अंक स्वामी होकर व्यवसाय में कोई बड़ा अवसर दे सकते हैं। नौकरी में उन्नति है।
स्वास्थ्य-स्किन विकार से कष्ट हो सकता है।
4. जन्मांक 04-शुभ अंक-05 व 07
नौकरी व व्यवसाय-भाग्यांक 02 का स्वामी चन्द्रमा बैंकिंग, मैनेजमेंट व मीडिया फील्ड में नौकरी करने वाले जातकों को आशातीत सफलता देगा। व्यवसाय में बुध व शनि के सपोर्ट से शुभ लाभ है।
स्वास्थ्य-स्वास्थ्य ठीक रहना चाहिए।
5. जन्मांक 05-शुभ अंक-06 व 07
नौकरी व व्यवसाय - व्यवसाय में नामांक 01 व 02 से लाभ मिलेगा। नौकरी में उन्नति के संकेत हैं। व्यवसाय में किसी रुके कार्य के प्रगति की संभावना है।
स्वास्थ्य - स्वास्थ्य बेहतर रहेगा। तिल का दान करें।
6. जन्मांक 06-शुभ अंक-04 व 05
नौकरी व व्यवसाय - आज शुक्र व सूर्य का सपोर्ट लाभ देगा। अंक स्वामी शनि है। नौकरी में उत्कर्ष का दिन है। नौकरी में नामांक 02 व 08 के उच्चाधिकारियों का सहयोग मिलेगा।
स्वास्थ्य-बीपी व शुगर के मरीज सावधानी बरतें।
7. जन्मांक 07-शुभ अंक-04 व 08
नौकरी व व्यवसाय - व्यवसाय में अपने कार्यों से आप खुश रहेंगे। नौकरी में उच्चाधिकारियों के सपोर्ट से केतु व शनि सफलता देगा।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य में नेत्र के रोगी सावधानी बरतें।
8. जन्मांक 08-शुभ अंक-04 व 06
नौकरी व व्यवसाय - इस अंक व आज का अंक स्वामी दोनों शनि है। आज का दिन व्यवसाय में सफलता का है। भाग्य स्वामी चन्द्रमा बहुत जल्द व्यवसाय में बड़ी सफलता दे सकते हैं ।
स्वास्थ्य-स्वास्थ्य सुख बेहतर रहेगा। तिल का दान करें।
9. जन्मांक 09-शुभ अंक-01 व 02
नौकरी व व्यवसाय - नौकरी में मङ्गल व चन्द्रमा का सपोर्ट रहेगा। व्यवसाय में प्रगति को लेकर खुश रहेंगे। गुरु तथा सूर्य धन लाभ कराएंगे। स्वास्थ्य-उदर विकार की संभावना है। मसूर व गुड़ का दान करें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
सुजीत जी महाराज ज्योतिष और वास्तु विज्ञान एक्सपर्ट हैं जिन्हें 20 वर्षों का ज्योतिष, तंत्र विज्ञान का अनुभव हासिल हैं। 25000 से ऊपर लेख देश के कई बड़...और देखें

Holika Dahan 2025 Timing: होलिका जलाने का समय कितने बजे से शुरू है, जानिए होली दहन करने का मुहूर्त

Chandra Grahan 2025 Timing: होली पर चंद्र ग्रहण कब से कब तक लगा रहेगा, क्या सूतक काल भी लगेगा, जानिए पूरी डिटेल अंदर

Holi Bhajan Lyrics: आज बिरज में होरी रे रसिया, यहां देखें होली त्योहार के सदाबहार भजन

Today Chandra Grahan Time 2025: आज या कल कब लगेगा साल का पहला चंद्र ग्रहण, क्या भारत में देगा दिखाई

Holi 2025 Date: 14 या 15 मार्च कब है होली? जानें एक्सपर्ट से
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited