Aaj Ka Ank Rashifal, 09 january 2023: इन मूलांक वालों को मिलेगी बिजनेस में तरक्की, अपने जन्मांक से जानें अपना अंकफल
Aaj Ka Ank Jyotish Rashifal 09 january 2023 , Numerology Horoscope Today in Hindi: आज 09 जनवरी 2023 है। 09 का अंक बेहद शुभ होने के साथ धैर्य,आत्मबल, वैभव व प्रसिद्धि का प्रतीक है। इसके प्रभाव से कुछ जातकों की बिजनेस में तरक्की तो किसी को जॉब में सफलता मिलने वाली है। इसी कड़ी में चलिए जानते हैं आपका जन्मांक आपके बारे में क्या बताता है।
Numerology Horoscope, 09 January 2023
Aaj Ka Ank Jyotish Rashifal 09 january 2023 , Numerology Horoscope Today in Hindi: 09 जनवरी का अंकफल- सुजीत जी महाराज- आज 09 जनवरी 2023 है।09 का अंक वैभव व प्रसिद्धि का है। 09 का अंक धर्म व आध्यात्म का प्रतीक है।आज 09-01-2023 का भाग्यांक 08 रहेगा।अंक 08 का स्वामी ग्रह शनि है। मंगल गुरु व सूर्य का परम मित्र है।सूर्य व शनि मित्र नहीं है।अंक 09 के मित्र अंक 1,3 तथा 2 हैं। अपने जन्मांक के अनुसार आप आज अपना अंकफल देखें।संबंधित खबरें
1. जन्मांक01- शुभ अंक-02 व 09संबंधित खबरें
जाँब व व्यवसाय- जाँब में प्रगति होगी।सूर्य व मंगल मित्र हैं।भग्यांक08 व जन्मांक 06 का व्यक्ति आपको व्यवसाय में लाभ दे सकता है।संबंधित खबरें
स्वास्थ्य- उदर या नेत्र रोग से परेशानी हो सकती है। मंगल के द्रव्यों गुड़ व गेहूं इत्यादि का दान करें।संबंधित खबरें
2. जन्मांक02-शुभ अंक-01 व 09संबंधित खबरें
जाँब व व्यवसाय-व्यवसाय को लेकर आज प्रसन्नता रहेगी। जन्मांक 05 व 09 का व्यक्ति जाँब में लाभ दे सकता है।संबंधित खबरें
स्वास्थ्य-आज आपकी हेल्थ अच्छी रहेगी।संबंधित खबरें
3. जन्मांक03- शुभ अंक-01 व 02संबंधित खबरें
जाँब व व्यवसाय-गुरु व मंगल मित्र हैं।आज बैंकिंग ,आईटी व मेडिसिन व्यवसाय में लाभ मिलने के संकेतन हैं। श्री सूक्त का पाठ करें।संबंधित खबरें
स्वास्थ्य-उदर विकार से कष्ट हो सकता है।संबंधित खबरें
4. जन्मांक04-शुभ अंक-05 व 07संबंधित खबरें
जाँब व व्यवसाय- जाँब में आशातीत सफलता मिलेगा। बैंकिंग, मीडिया व एजुकेशन फील्ड में प्रोमोशन का संकेत है। व्यवसाय बेहतर होना चाहिए।संबंधित खबरें
स्वास्थ्य-स्वास्थ्य में सुधार के लिए कम्बल का दान करें।संबंधित खबरें
5. जन्मांक05- शुभ अंक-04 व 06संबंधित खबरें
जाँब व व्यवसाय-व्यवसाय में जन्मांक 04 व 08 से लाभ मिलेगा। जाँब में उच्चाधिकारियों का सहयोग प्रोत्साहित करेगा। बजरंगबाण का पाठ करें।संबंधित खबरें
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य को लेकर खुश रहेंगे।संबंधित खबरें
6. जन्मांक06-शुभ अंक-06 व 08संबंधित खबरें
जाँब व व्यवसाय-आज मीडिया, फ़िल्म ,मेडिसिन व टीचिंग फील्ड से जुड़े लोगों के लिए सफलता का दिन है। सुन्दरकाण्ड का पाठ करें। जाँब में भाग्यांक 08 का सहयोग मिलेगा।संबंधित खबरें
स्वास्थ्य- लीवर के मरीज सावधानी बरतें।संबंधित खबरें
7. जन्मांक07-शुभ अंक-05 व 08संबंधित खबरें
जाँब व व्यवसाय-जाँब को लेकर नवीन उत्तरदायित्व का निर्वहन करना पड़ सकता है।किसी विशेष दायित्व निर्वहन के आनन्द को महसूस करेंगे। व्यवसाय को लेकर खुश रहेंगे।संबंधित खबरें
स्वास्थ्य-स्वास्थ्य में स्किन के रोगी सावधानी बरतें।संबंधित खबरें
8. जन्मांक08-शुभ अंक-04 व 06संबंधित खबरें
जाँब व व्यवसाय-आज का दिन व्यवसाय में लाभ व सफलता का है।शनि ,उसके मित्र ग्रह बुध व शुक्र मीडिया,फ़िल्म,आईटी व एडमिनिस्ट्रेटिव जाँब वालों को सफलता दे सकते हैं । हनुमान चालीसा का पाठ करें।संबंधित खबरें
स्वास्थ्य-स्वास्थ्य सुख बेहतर रहेगा।कम्बल का दान करें।संबंधित खबरें
9. जन्मांक09-शुभ अंक-01 व 02संबंधित खबरें
जाँब व व्यवसाय-आज मंगल व सूर्य व्यवसाय को नई दिशा देगा। मंगल व सूर्य प्रशासनिक सेवा व राजनीति से जुड़े लोगों को सफलता देगा। स्वास्थ्य- नेत्र विकार से कष्ट हो सकता है।सूर्य के द्रव्यों मसूर व लाल रंग के कम्बल इत्यादि का दान करें।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
सुजीत जी महाराज author
सुजीत जी महाराज ज्योतिष और वास्तु विज्ञान एक्सपर्ट हैं जिन्हें 20 वर्षों का ज्योतिष, तंत्र विज्ञान क...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited