Numerology Horoscope in Hindi: सावन शिवरात्रि के दिन इन जन्मांक वालों पर बरसेगा छप्पर फाड़ पैसा, जानें अपना अंकफल
Numerology Horoscope Today in Hindi, Aaj Ka Ank Jyotish Rashifal: सावन शिवरात्रि का पावन दिन आने वाला है, 15 जुलाई का दिन इन जन्मांक के जातकों के लिए धन, शांति, सुख और समृद्धि से भरपूर हो सकता है। जिस भी जातक का संबंध इस शुभ अंक से होता है, उसके जीवन सफलता के शिखर पर पहुंच सकता है।
Aaj ka ank jyotish rashifal 15 july 2023
Aaj Ka Ank Jyotish Rashifal 15 July 2023, Numerology Horoscope Today in Hindi: 15 का संयुक्त अंक बहुत ही शुभ है। यह फ़िल्म, मीडिया, वैभव, शिक्षा, ज्ञान व प्रसिद्धि का कारक है। यह एकल अंक 06 के जैसा कार्य करेगा। 06 का स्वामीग्रह शुक्र है। 15-07-2023 का भाग्यांक 02 रहेगा, जिसका स्वामी चन्द्रमा है। अंक 06 के मित्र अंक 04, 05 तथा 08 हैं। भाग्यांक 02 का स्वामी चन्द्रमा मन, कविता, प्रबंधन, कर्म, धर्म, शिक्षा, आत्मबल व धैर्य का प्रतीक है। अपने जन्मांक के अनुसार आप आज अपना अंकफल देखें।संबंधित खबरें
Numerology Horoscope Today in Hindi, अंक राशिफल 15 जुलाई1 जन्मांक 01-शुभ अंक-02 व 09
जाँब व व्यवसाय- अंक 01, 02, 03 व 09 मित्र हैं।सूर्य व शुक्र प्रगति देंगे। इस अंक का स्वामी सूर्य है। सूर्य व शनि का सपोर्ट है। जाँब में प्रोमोशन व व्यवसाय में उन्नति होगी। भाग्यांक 02 का स्वामी चन्द्रमा टीचिंग, आईटी व बैंकिंग जाँब में लाभ दे सकता है।संबंधित खबरें
स्वास्थ्य- कफ जनित रोग से परेशानी हो सकती है।संबंधित खबरें
2 जन्मांक 02-शुभ अंक-01 व 03संबंधित खबरें
जाँब व व्यवसाय- सूर्य व गुरु मित्र हैं। जाँब में उन्नति रहेगी। नामांक 02 व 03 का व्यक्ति व्यवसाय में लाभ दे सकता है।संबंधित खबरें
स्वास्थ्य-आज आपकी हेल्थ अच्छी रहेगी।संबंधित खबरें
3 जन्मांक 03- शुभ अंक-01 व 09संबंधित खबरें
जाँब व व्यवसाय-आज का दिन जाँब के लिए उन्नति का है। जाँब में किसी नए दायित्व के आरम्भ के संकेत हैं। व्यवसाय में यात्रा संभावित है। संबंधित खबरें
स्वास्थ्य-नेत्र /कफ जनित विकार से कष्ट हो सकता है।संबंधित खबरें
4 जन्मांक 04-शुभ अंक-05 व 08संबंधित खबरें
जाँब व व्यवसाय- आज व्यवसाय में किसी बिजनेस डील को लेकर लाभ होने का संकेत है। जाँब में अंक 02 व 06 के उच्चाधिकारियों की सहायता से प्रगति संभावित है।संबंधित खबरें
स्वास्थ्य-स्वास्थ्य में सुधार के लिए सुंदरकांड का पाठ करें।संबंधित खबरें
5 जन्मांक 05-शुभ अंक-06 व 08संबंधित खबरें
जाँब व व्यवसाय-व्यवसाय में नामांक 02 व 03 के व्यक्ति से लाभ मिलेगा। जाँब में नामांक 04 व 06 के उच्चाधिकारियों का सहयोग है। संबंधित खबरें
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य को लेकर खुश रहेंगे।संबंधित खबरें
6 जन्मांक 06-शुभ अंक-05 व 08संबंधित खबरें
जाँब व व्यवसाय-आज बिजनेस में लाभ है। अंक 08 के स्वामी शनि व मित्र अंक 06 स्वामी शुक्र का सहयोग उच्चाधिकारियों द्वारा आपको जाँब में प्रोमोशन का अवसर दे सकता है।संबंधित खबरें
स्वास्थ्य-शुगर/बीपी के मरीज सावधानी बरतें।संबंधित खबरें
7 जन्मांक 07-शुभ अंक-04 व 05संबंधित खबरें
जाँब व व्यवसाय-व्यवसाय में इस अंक के स्वामी केतु व भाग्यस्वामी चन्द्रमा सफलता देंगे। जाँब में प्रोमोशन को लेकर आशान्वित रह सकते हैं।संबंधित खबरें
स्वास्थ्य-स्वास्थ्य में श्वांस के रोगी सावधानी बरतें।संबंधित खबरें
8 जन्मांक 08-शुभ अंक-06 व 07संबंधित खबरें
जाँब व व्यवसाय-आज का भाग्य स्वामी चन्द्रमा है। इस अंक का स्वामी शनि है। जाँब को लेकर कोई बड़ा लाभ हो सकता है। बुध व आज के अंक स्वामी शुक्र कोई न्यू बिजनेस डील दे सकते हैं ।संबंधित खबरें
स्वास्थ्य-स्वास्थ्य सुख बेहतर रहेगा।संबंधित खबरें
9 जन्मांक 09-शुभ अंक-01 व 02संबंधित खबरें
जाँब व व्यवसाय- मङ्गल, चन्द्रमा व शुक्र का सपोर्ट रहेगा। अंक 02 व 03 का सहयोग सुखद है। व्यवसाय को मङ्गल नई दिशा देंगे। जाँब में आज के अंक स्वामी शुक्र तथा इस अंक के स्वामी मंगल उच्चाधिकारियों के सहयोग से पदोन्नति का मार्ग प्रशस्त कर सकते हैं। संबंधित खबरें
स्वास्थ्य-स्वास्थ्य सुख उत्तम रहेगा।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
सुजीत जी महाराज author
सुजीत जी महाराज ज्योतिष और वास्तु विज्ञान एक्सपर्ट हैं जिन्हें 20 वर्षों का ज्योतिष, तंत्र विज्ञान क...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited