03 दिसम्बर 2024 का शुद्ध पंचांग: गोरखपुर के प्रख्यात पंडित सुजीत जी महाराज से जानिए कल के शुभ-अशुभ मुहूर्त और चंद्र दर्शन का समय

Panchang, 03 दिसम्बर 2024 का शुद्ध पंचांग: 3 दिसंबर को चंद्र दर्शन दिवस मनाया जाएगा। इस दिन शाम में चंद्रमा दर्शन देंगे। चलिए आपको बताते हैं इस दिन के सभी शुभ-अशुभ मुहूर्त।

03 December 2024 Panchang

Panchang, 03 दिसम्बर 2024 का शुद्ध पंचांग: कल परम पवित्र शुभ मार्गशीर्ष माह शुक्ल पक्ष की द्वितीया दिवस मंगलवार का पावन व्रत है। मंगलवार मंगलमय तिथि होती है। भक्ति के पर्याय हनुमान जी की उपासना करें। हनुमान जी रुद्रावतार हैं। शिवलिंग पर जलाभिषेक करें। ॐ नमः शिवाय मंत्र का जप करें। इस माह भगवान शिव की सगुण व निर्गुण दोनों उपासना अवश्य करें। पुरुषों के लिए मंगलवार व्रत बहुत ही पुण्यदायी है। इस दिन हनुमान जी की विधिवत की उपासना होती है। सुंदरकांड का पाठ करें। गुड़ का दान करें तथा अपने वजन के बराबर अन्न दान करने से मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है। मंगलवार को मंगल के बीज मंत्र का जप समृद्धि देगा। इसके अलावा इस दिन चंद्र देव की पूजा भी कल्याणकारी साबित होगी।

3 दिसंबर को चंद्र दर्शन समय (3 December 2024 Chandra Darshan Time)

05:24 पी एम से 06:56 पी एम

3 दिसंबर 2024 पंचांग (3 December 2024 Panchang)

संवत---पिङ्गला

विक्रम संवत 2081

माह-मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष

पर्व -मंगलवार व्रत

तिथि- द्वितीया 01:11pm तक फिर तृतीया

End Of Feed