04 फरवरी 2023 का पंचांग : आज बंगलामुखी मां की उपासना के लिए बेहतर दिन , जानें आज का शुभ-अशुभ मुहूर्त

Aaj Ka Panchang 04 february 2023 in Hindi Today : आज माघ माह शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी है।संकट निवारण हेतु शनिवार का पावन व्रत है। सूर्योदय में सूर्य को जल व लाल रोली,चावल व पुष्प से जल दें व शिवपूजा के लिए मंदिर में भगवान शिव को दुग्ध,गंगाजल व शहद से रुद्राभिषेक करें व उनको बेल पत्र अर्पित करें।

Aaj ka Panchang ,04 February 2023

Aaj Ka Panchang 04 february 2023 in Hindi Today 04 फरवरी 2023 का पञ्चाङ्ग-

संबंधित खबरें

आज माघ माह शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी है।संकट निवारण हेतु शनिवार का पावन व्रत है।पुनर्वसु नक्षत्र है। सूर्य मकर राशि में है। भगवान शिव जी की उपासना करें।दुर्गासप्तशती का पाठ करें।सिद्धिकुंजिकास्तोत्र व सप्तश्लोकीदुर्गा का 09 पाठ करें। आज हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए सुन्दरकाण्ड का पाठ करें । भगवान विष्णु जी की उपासना के साथ माता लक्ष्मी जी की पूजा भी करें। श्री सूक्त के पाठ करने का यह बहुत सुंदर अवसर है। मंदिर में माता दुर्गा जी का दर्शन करें। श्री रामचरितमानस का पाठ करें।गीता के पाठ का आज बहुत महत्व है। सूर्योदय में सूर्य को जल व लाल रोली,चावल व पुष्प से जल दें व शिवपूजा के लिए मंदिर में भगवान शिव को दुग्ध,गंगाजल व शहद से रुद्राभिषेक करें व उनको बेल पत्र अर्पित करें।आज कई तांत्रिक उपासना होती है। इस समय बंगलामुखी उपासना के लिए भी बेहतर तिथि है। आज माता काली जी की स्तुति करें।इस समय दान का बहुत महत्व व पुण्य है।आज पुण्य संचय करने का महान दिवस है। शनिवार की रात्रि में माता काली उपासना व व्रत का अनन्त पुण्य है।माघ माह का व्रत भगवान विष्णु को प्रसन्न करने का सबसे सुंदर अवसर है।

संबंधित खबरें
End Of Feed