10 May 2024 Panchang: अक्षय तृतीया पूजा का शुभ मुहूर्त, आज का राहुकाल, अभिजीत मुहूर्त, प्रदोष काल यहां देखें

Aaj Ka Panchang 10 May 2024: आज अक्षय तृतीया का पावन पर्व मनाया जा रहा है। इसी के साथ आज परशुराम जयंती भी है। जानिए अक्षय तृतीया पूजा के शुभ मुहूर्त से लेकर पूरा पंचांग।

aaj ka panchang

Aaj Ka Panchang 10 May 2024

Aaj Ka Panchang 10 May 2024: आज वैशाख शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि है। इस दिन अक्षय तृतीया मनाई जाती है। इसके साथ ही आज परशुराम जयन्ती और रोहिणी व्रत भी है। आज का पूरा दिन बेहद शुभ रहेगा क्योंकि अक्षय तृतीया पर अबूझ मुहूर्त होता है। अबूझ मुहूर्त का मतलब है कि एक ऐसा मुहूर्त जब मांगलिक कार्यों को करने के लिए शुभ मुहूर्त नहीं देखना पड़ता। अब जानिए अक्षय तृतीया का पूजा मुहूर्त समेत आज का पूरा पंचांग।

अक्षय तृतीया पूजा मुहूर्त

Akshaya Tritiya 2024 Puja Muhurat

अक्षय तृतीया- 10 मई 2024, शुक्रवार

अक्षय तृतीया पूजा मुहूर्त - 05:33 AM से 12:18 PM

Happy Akshaya Tritiya Wishes In Hindi

Aaj Ka Panchang 10 May 2024

संवत- पिङ्गला विक्रम संवत 2081

माह-वैशाख ,शुक्ल पक्ष

तिथि- तृतीया

दिन-शुक्रवार

व्रत- अच्छय तृतीया का महान व्रत।

सूर्योदय-05:48am

सूर्यास्त-06:51 pm

नक्षत्र- रोहिणी10:47 am तक फिर मृगशिरा

चन्द्र राशि- वृष 10:28 am तक फिर मिथुन

सूर्य राशि- मेष

करण- तैतिल 03:22am तक फिर गरज

योग-अतिगण्ड 12:03 pm तक फिर सुकर्मा

Akshaya Tritiya Ki Shubhkamnaye

आज के शुभ मुहूर्त

अभिजीत-11:57am से 12:48 pm

विजय मुहूर्त-02:26pm से 03:29 pm तक

गोधुली मुहूर्त-06:44 pm से 07:07pm तक

ब्रम्ह मुहूर्त-4:13am से 05:09am तक

अमृत काल-06:07am से 07;58 am तक

निशिता मुहूर्त-रात्रि 11:58 से 12:41 तक

संध्या पूजन-06:52pm से 07;51pm तक

दिशा शूल -पश्चिम दिशा। इस दिशा में यात्रा से बचें। दिशाशूल के दिन उस दिशा की यात्रा करने से बचते हैं, यदि आवश्यक है तो एक दिन पहले प्रस्थान निकालकर फिर उसको लेकर यात्रा करें।

अशुभ मुहूर्त-राहुकाल -प्रातःकाल 10:30 बजे से दोपहर 12 बजे तक

क्या करें-आज स्वर्ण खरीदें। पत्नी को सोने व हीरे के आभूषण उपहार स्वरूप दें। स्वर्ण व चांदी के आभूषण लें। जल व अन्न दान का बहुत महत्व है। व्रत रहें। उपवास फलाहार होगा। श्री सूक्त का पाठ करें। ॐ नमो भगवते वासुदेवाय महामंत्र का निरन्तर मानसिक जप करते रहें। धार्मिक पुस्तक, गेंहू, चावल, फल इत्यादि का दान करें। किसी भी मंदिर परिसर में बेल का पेड़ लगाएं। आज माता दुर्गा जी की पूजा का विशेष महत्व है। रात्रि में कुछ भक्त माता काली जी की पूजा व तांत्रिक अनुष्ठान भी करते हैं। गो माता को केला व गुड़ खिलाएं। दुर्गासप्तशती के सप्तश्लोकी दुर्गा का 09 पाठ करें।

क्या न करें- आज किये गए पुण्य का ह्रास नहीं होता। खूब पुण्य करें। असत्य व पाप मत करें। मन, वचन व कर्म से किसी का भी अहित मत करें।दाम्पत्य जीवन की माधुर्यता के लिए पत्नी को स्वर्ण व हीरे के आभूषण खरीदें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (spirituality News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

सुजीत जी महाराज author

सुजीत जी महाराज ज्योतिष और वास्तु विज्ञान एक्सपर्ट हैं जिन्हें 20 वर्षों का ज्योतिष, तंत्र विज्ञान का अनुभव हासिल हैं। 25000 से ऊपर लेख देश के कई बड़...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited