Aaj Ka Panchang 18 March 2025: आज है चैत्र माह कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि, जानें आज के शुभ मुहूर्त, राहुकाल, दिशा शूल और उपाय के बारे में यहां
Aaj Ka Panchang 18 March 2025 (आज का पंचांग 18 मार्च 2025): आज चैत्र महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि है तथा दिन मंगलवार का है। इस दिन का धार्मिक और ज्योतिष महत्व सदियों से चला आ रहा है। मंगलवार का दिन भगवान हनुमान और मंगल ग्रह से संबंधित माना जाता है। ऐसे में चलिए जानते हैं आज की तिथि से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां आज के पंचांग से।



Aaj Ka Panchang 18 March 2025
Aaj Ka Panchang 18 March 2025 (आज का पंचांग 18 मार्च 2025): मंगलवार का दिन हिंदू धर्म और ज्योतिष में अत्यंत ही शुभ और महत्वपूर्ण माना जाता है। इस दिन का संबंध विशेष रूप से भगवान हनुमान से है, जो भक्ति, शक्ति और निर्भयता के प्रतीक माने जाते हैं। भक्त इस दिन उपवास रखते हैं, हनुमान मंदिरों में पूजा-अर्चना करते हैं और हनुमान चालीसा या सुंदरकांड का पाठ करते हैं। ऐसा माना जाता है कि इस दिन भगवान हनुमान की आराधना करने से सभी प्रकार के भय, नकारात्मक ऊर्जा और ग्रह दोषों से मुक्ति मिलती है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मंगलवार का संबंध मंगल ग्रह से है, जो ऊर्जा, शक्ति और साहस का प्रतीक माना जाता है। मंगल ग्रह को कुंडली में प्रबल बनाने के लिए इस दिन विशेष पूजा, दान और व्रत करने की परंपरा है। मंगल ग्रह यदि अशुभ स्थिति में हो तो व्यक्ति के जीवन में संघर्ष, क्रोध और शारीरिक कष्ट बढ़ सकते हैं। ऐसे में मंगलवार को भगवान हनुमान की पूजा करना, लाल वस्त्र धारण करना और दान-पुण्य करना लाभकारी माना जाता है। शुभ मुहूर्त, राहुकाल, दिशा शूल और तिथि से जुड़ी अन्य जानकारियों के लिए यहां देखें आज का पंचांग।
Aaj Ka Panchang 18 March 2025 (आज का पंचांग 18 मार्च 2025)
संवत - पिङ्गला विक्रम संवत 2081
माह - चैत्र, कृष्ण पक्ष,
तिथि - चैत्र माह कृष्ण पक्ष चतुर्थी 10:11 पी.एम तक फिर पंचमी
पर्व - मंगलवार व्रत
दिवस - मंगलवार
सूर्योदय - 06:26 ए.एम सूर्यास्त - 6:32 पी.एम
नक्षत्र - स्वाती 05:23 पी.एम तक फिर विशाखा
चन्द्र राशि - तुला राशि, स्वामी ग्रह-शुक्र
सूर्य राशि - मीन, स्वामी ग्रह-गुरु
करण - बव 09 ए.एम तक तत्पश्चात बालव
योग- व्याघात 04:45 पी.एम तक फिर हर्षण
आज के शुभ मुहूर्त 18 मार्च 2025
अभिजीत - 12:07 पी.एम से 12:55 पी.एम तक
विजय मुहूर्त - 02:25 पी.एम से 03:25 पी.एम तक
गोधुली मुहूर्त - 06:25 पी.एम से 07:21 पी.एम तक
ब्रम्ह मुहूर्त- 4:03 ए.एम से 05:07 ए.एम तक
अमृत काल - 06:03 ए.एम से 07:46 ए.एम तक
निशीथ काल मुहूर्त - रात 11:42 से 12:26 तक
संध्या पूजन - 06:26 पी.एम से 07:04 पी.एम तक
दिशा शूल - उत्तर दिशा। इस दिशा में यात्रा से बचें। दिशा शूल के दिन उस दिशा की यात्रा करने से बचते हैं, यदि आवश्यक है तो एक दिन पहले प्रस्थान निकालकर फिर उसको लेकर यात्रा करें। पक्षियों को दाना-पानी दें।
अशुभ मुहूर्त - राहुकाल - सायंकाल 03:00 बजे से 04:30 बजे तक
क्या करें - आज चैत्र माह कृष्ण पक्ष चतुर्थी है। मंगलवार दिवस है। भगवान हनुमान की उपासना का व्रत है। आज से मंगलवार का व्रत शुरू करें। मंगलवार को हनुमान जी की पूजा बहुत फलित होती है। मंगल के बीज मंत्र का जाप करें। सुंदरकांड का पाठ करें। आज हनुमान चालीसा का 07 बार पाठ करें। जो लोग स्वास्थ्य से परेशान हैं वो जन हनुमान बाहुक का पाठ करें। भगवान हनुमान को पीपल के पत्ते की माला धारण कराएं।
क्या न करें - बड़े भाई का अपमान मत करें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। अध्यात्म (Spirituality News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
सुजीत जी महाराज ज्योतिष और वास्तु विज्ञान एक्सपर्ट हैं जिन्हें 20 वर्षों का ज्योतिष, तंत्र विज्ञान क...और देखें
Aaj ka Panchang 26 March 2025: आज है चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की द्वादशी तिथि, नोट करें शुभ मुहूर्त, राहुकाल और दिशा शूल की पूरी जानकारियां पंचांग से
Papmochani Ekadashi 2025 Paran Time: पापमोचिनी एकादशी व्रत का पारण समय 26 मार्च को कितने से कितने बजे तक रहेगा? यहां से जानिए
Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या राम मंदिर में अब रोज लगेगा राम दरबार, बनेंगे PASS, जानें रोज कितने लोग कर सकेंगे दर्शन
Vishnu Sahasranama Path Benefits: एकादशी के दिन पढ़ें भगवान विष्णु के ये स्तोत्र, मिलेंगेअनेकों लाभ, जानें क्या है विष्णु सहस्रनाम के पाठ की महत्ता और नियम
Guru Pradosh Vrat 2025 Date And Puja Vidhi: चैत्र माह का पहला प्रदोष व्रत कब रखा जाएगा, जानिए प्रदोष व्रत की तिथि, शुभ मुहूर्त और पूजा विधि
Homemade Remedy For Dandruff: डैंड्रफ हो जाएगा हफ्तों में गायब, बस फॉलो कर लें ये रामबाण घरेलू नुस्खे
अप्रैल से क्रेडिट कार्ड नियमों में होंगे बदलाव! SBI, IDFC फर्स्ट बैंक, Axis बैंक ने लिया ये फैसला
हार्ट में आई ब्लॉकेज के लक्षण हैं ये 3 संकेत, पहला लक्षण दिखते ही करा लें इलाज, वरना गंभीर हो सकती है समस्या
GDP Growth Rate: FY26 में 6.5% की दर से बढ़ेगी भारतीय GDP, इनकम टैक्स में छूट और ब्याज दरों में कमी से होगा खपत में इजाफा
Aaj ka Panchang 26 March 2025: आज है चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की द्वादशी तिथि, नोट करें शुभ मुहूर्त, राहुकाल और दिशा शूल की पूरी जानकारियां पंचांग से
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited