Aaj Ka Panchang 19 April 2024: कामदा एकादशी के दिन ये रहेगा पूजा का शुभ मुहूर्त, यहां पढ़ें आज का पूरा पंचांग
Aaj Ka Panchang 19 April 2024 In Hindi (आज का पंचांग): आज चैत्र मास की एकादशी तिथि आज के दिन सूर्योदय 5 बजकर 52 मिनट पर होगा। वहीं आज मघा नक्षत्र है। ऐसे में आइए जानते हैं आज के दिन पूजा का शुभ मुहूर्त क्या होगा। यहां पढ़ें पूरा पंचांग।
Aaj Ka Panchang 2024
Aaj Ka Panchang 19 April 2024 In Hindi (आज का पंचांग): आज चैत्र मास की शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि है। इसे कामदा एकादशी के नाम से जाना जाता है। इस दिन भगवान विष्णु की विधिवत पूजा की जाती है। इस दिन विष्णु जी की पूजा करने से साधक की सारी मनोकामना पूरी होती है। ये एकादशी हिंदू नववर्ष की पहली एकादशी है। इस दिन सूर्योदय सुबह 5 बजकर 53 मिनट पर होगा। इस दिन पूजा का शुभ मुहू्र्त 11:59 से लेकर 12 बजकर 46 मिनट तक अभिजीत मुहूरत रहेगा। ऐसे में आइए जानते हैं आज के दिन का शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय। यहां पढ़ें आज का पंचांग।
Aaj Ka Panchang 19 April 2024 In Hindi (आज का पंचांग)
संवत---पिङ्गला विक्रम संवत 2081
माह-चैत्र ,शुक्ल पक्ष,
तिथि- एकादशी08:05pm तक फिर द्वादश
सूर्योदय-05:52am
सूर्यास्त-06:52 pm
नक्षत्र-मघा
चन्द्र राशि- सिंह
सूर्य राशि- मेष
करण-वणिज 06:45am तक फिर विष्टि
योग-वृद्धि
शुभ मुहूर्त--
1अभिजीत-11:59am से 12:46 pm
2विजय मुहूर्त-02:25pm से 03:28 pm तक
3गोधुली मुहूर्त--06:41 pm से 07:07pm तक
ब्रम्ह मुहूर्त-04:24am से 05:07am तक
अमृत काल-06:03am से 07;58 am तक
रवि योग -सम्पूर्ण दिन
अग्नि वास-रहेगा
दिशा शूल -साउथ व साउथ वेस्ट
अशुभ मुहूर्त--राहुकाल-प्रातःकाल 10:30 बजे से 12 बजे तक
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अध्यात्म और ज्योतिष की दुनिया बेहद दिलचस्प है। यहां हर समय कुछ नया सिखने और जानने को मिलता है। अगर आपकी अध्यात्म और ज्योतिष में गहरी रुचि है और आप इस ...और देखें
Aaj Ka Panchang 24 January 2025: जानें माघ शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि के शुभ-अशुभ मुहूर्त, राहुकाल, सूर्योदय-सूर्यास्त समय समेत पूरा पंचांग
Next Mahakumbh Mela Date: अगला महाकुंभ मेला कब लगेगा? नोट कर लें तारीख
घर के बड़े-बुजुर्ग आंखों का फड़कना क्यों मानते हैं अशुभ, तुरंत उपाय करने की देते हैं नसीहत
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में जाकर क्या करें, कैसे इसके लिए खुद को तैयार करें, सद्गुरु ने बताई कुंभ से जुड़ी महत्वपूर्ण बात
Mauni Amavasya 2025: मौनी अमावस्या पर क्या करना चाहिए?
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited